PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं..

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi: देशभर में आज नवरात्री बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस पर्व में चारों ओर भक्ति-अराधना के साथ ही उमंग, जोश, उत्साह और खुशहाली भी देखने को मिलती है।नवरात्रि का नौ दिवसीय शुभ त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम और आनंदमय तरीके से मनाया जाता है। हर क्षेत्र और राज्य में इसे मनाए जाने की परंपरा में भी भिन्नता है। लेकिन सभी लोग इस दौरान देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करते हैं। इस खास दिन को और खास बनाने के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने चैत्र की नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने अपने एक्‍स हैंडल पर मां शैलपुत्री की स्‍तुति का वीडियो भी साझा किया है।

Read more : फिर बदला मौसम,बारिश के साथ इन राज्यों में गिरेंगे ओले,जानें मौसम का हाल?

“देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं”

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,- ‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!’ इस दौरान वो एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…’

Read more : इन क्लास के बोर्ड परीक्षा की इजाजत नहीं,SC ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक..

नय साल बधाई – पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों नय साल की भी बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’

Read more : Office में महिला ने IPL देखने के लिए बोला झूठ,फिर बॉस को TV पर दिखी,खुल गई पोल..  

PM मोदी नवरा‍त्रि में रखते हैं उपवास

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी वर्षों से नवरात्रि में उपवास रखते आ रहे हैं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि -“वे इन नौ दिनों के दौरान अन्‍न गृहण नहीं करते हैं, केवल नारियल पानी पीते हैं। “

Share This Article
Exit mobile version