‘विकसित भारत विकसित J&K’ कार्यक्रम में PM मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Kashmir Visit: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का आज पहला कश्मीर दौरा है. भाजपा का दावा है कि कश्मीर में अब तक की सबसे विशान रैली होगी. जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे. आज पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में देश को समर्पित किए 6400 करोड़ के 53 विकास प्रोजेक्ट.

Read More: चर्चा का विषय बनी Gangster की शादी,लेडी डॉन और काला जठेड़ी की शादी में बाराती बनेंगे पुलिसकर्मी

कश्मीर वासियों में उत्साह का माहौल

दरअसल, 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है. पीएम के स्वागत के लिए कश्मीर पूरी तरह से तैयार है. पीएम के पहुंचने के पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर जश्न मनाया. कश्मीरवासियों में पीएम मोदी को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला रहा है. पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. उनकी रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और भाजपा के झंडों से पट गया है. सुबह से ही बख्शी स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई है. लोग यहां भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए गए है. श्रीनरगर शहर में ड्रोन की निगरानी और क्वाडकॉप्टर की उड़ान पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया गया है. बुधवार को लागू हुए श्रीनगर पुलिस के निर्देश में कहा गया है कि शहर में सभी अनधिकृत ड्रोन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. श्रीनगर पुलिस ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,’ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के मुताबिक, श्रीनगर शहर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित किया गया है.’

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं. पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया है। तीन दशकों तक जिस कश्मीर की वादी को आतंकवाद और अलगाववाद से लहूलुहान किया गया था वहां के शिखरों पर शांति और विकास की ध्वज लहलहा रही है.”

Read More: Greater Noida के गौर सिटी में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

Share This Article
Exit mobile version