Bihar को पीएम मोदी ने दी 48 हजार करोड़ रुपये की सौगात

Mona Jha
By Mona Jha

Bihar News:आगामी लोकसभा चुनाव होने में अब बेहद कम वक्त बचा है जिसको देखते हुए पीएम मोदी पूरी तरह से एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं.पीएम मोदी लोगों से जनसंपर्क बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर पहुंचे और बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया.जनसभा से पहले पीएम मोदी ने बिहार में आज 48 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.पीएम मोदी ने इसके बाद औरंगाबाद के रतनुआ गांव में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,बिहार में गंगा नदी पर 6 लेन वाले पुल की आधारशिला रखी गयी है जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा.ये पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा।

Read More:Google Play Store से हटाए गए 10 इंडियन Apps,जानें कौन-कौन से एप हैं शामिल?

वहीं बिहार में नमामी गंगे के तहत पीएम मोदी ने 12 परियोजनाओं का भी उद्धाटन किया.पीएम मोदी के बिहार दौरे की आज सबसे बड़ी तस्वीर मंच पर सीएम नीतिश कुमार की उनके साथ मौजूदगी रही.मंच पर मौजूद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि,इस बार आप 400 सीटें जीतेंगे.सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के बिहार आने के लिए आभार जताया.उन्होंने कहा कि,आप आए हैं तो अच्छा लग रहा है. बीच में मैं ही गायब हो गया था, अब आया हूं तो आप के साथ ही रहूंगा।

पीएम मोदी ने नीतीश को पहनाई माला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं जहा उन्होने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया.जहां मंच पर एक खास तस्वीर लोगो को देखने को मिली. जिसमें नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उन्हें माला पहना रहे थे तभी पीएम नरेंद्र ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा और माला के अंदर लेकर आए. औरंगाबाद के जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम के आने पर हमें बहुत खुशी है. हमें भरोसा है की पीएम आगे भी आते रहेंगे. इस बार एनडीए 400 से अधिक सीटें लाएगी.आगे उन्होंने जनसभा संबोधन मे कहा कि बीच में हम ही गायब हो गए थे लेकिन अब इधर-उधर नहीं होने वाले हैं.हम आपके साथ ही रहेगे और आप 400 सीट जीतिएगा।

Read More:प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी कंप्यूटर संचालक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भी कही बात

औरंगाबाद की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेँद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए बिहार आना कई मायनों में खास है. अभी कुछ दिन पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है. ये सम्मान बिहार के गौरव को मिला है. अभी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर मनाई गई होगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है. इस समय बिहार की जनता में काफी उत्साह है और अब बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं.पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा,बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है।

Read More:CM योगी आदित्यनाथ ने UP को सौंपे 11 सौ अन्नपूर्णा भवन,आम लोगों के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग को सराहा

पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को पुराने दौर की दिलाई याद

प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद की जनसभा को पुराने दौर की याद दिलाते हुए कहा कि एक वो दौर था कि बिहार के लोग अपने ही घर से बाहर निकलने से डरते थे और एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिला। विकास की गंगा बह रही है। वंदे भारत जैसी ट्रेन मिली। अमृत भारत योजनओं के तहत रेलवे का विकास किया जा रहा है। साथियों बिहार की जनता अब अपने प्रदेश को वापस उस दौर में नहीं जाने देगी। हमारी सरकार देश के आदिवासी, दलित और गरीबों को सामर्थ्य बढ़ाने में लगी है. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओ से मिल रहे लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि आज यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा घरों तक नल से जल पहुंच रहा है और वही 80 लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड धारक हैं. बिहार का विकास मोदी की गारंटी है. बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है. बिहार में बहन और बेटियों को अधिकार मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और बिहार के विकास के संकल्पित है. आप सब अपने मोबाइल निकालिए और फ्लैश लाइट जलाकार विकास का उत्सव मनाइए. जिसके बाद भारत माता के जयकारे लगवा कर पीएम मोदी ने अपना संबोधन खत्म किया।

Share This Article
Exit mobile version