PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ वालो को करोड़ो की सौगात…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज है। मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे। मोदी ने छत्तीसगढ़ में 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नई यात्रा शुरू होगी।

Chhattisgarh Political News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 7,600 करोड़ रुपये की दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वही चुनावी साल में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने वाले है। 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह छत्तीसगढ़ में मोदी की पहली यात्रा है। बता दे कि पीएम मोदी दो दिनों में 4 राज्यों के दौरे पर हैं। इस दौरान वो छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान और तेलंगाना की जनसभाओं को संबोधित करेगे।

छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है…

इससे पहले, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।”

छत्तीसगढ़ आने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट…

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ से पहले गुरुवार रात को एक ट्वीट कर छत्तीसगढ़ को दी जानी वाली सौगातों की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है. मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।

#Read more: 2024 लोकसभा चुनाव नही लड़ पायेगे राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट ने दिया फैसला

छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन होगा आसान…

पीएम मोदी ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।’

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

आज होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर में में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 8 लेयर में होगी, इसके लिए एसपीजी के 6 स्नाइपर राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। बता दें की ये जवान 18 सौ मीटर की रेंज में कोई भी संदिग्ध होंगे उन्हें खोज कर निकालेंगे। इसके अलावा पीएम के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में 1500 पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version