PM Modi ने DeepFake को लेकर जताई चिंता, सभी को सहयोग देने का किया आग्रह

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi Speech In G20 Virtual Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित किया , जिसके साथ उन्होनें ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और कहा, पूरी दुनिया में एआई (AI) के निगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ रही है, भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। बता दें कि DeepFake के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में आ गई हैं। वहीं आए दिन DeepFake के मामने बढ़ते जा रहे हैं।

Read more : Jammu and Kashmir : राजौरी में 2 अफसर समेत 4 फौजी शहीद

जहां इसके चपेत में आए दिन कोई न कोई दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर भी आ रहें हैं। जिसको लेकर PM मोदी ने भी चिंता जताई है। जिसके साथ उन्होंने कहा, ”डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है, इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. अगले महीने भारत में ग्लोबल एआई पार्टनरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि आप सब इसमें भी सहयोग देंगे।

Read more : टनल में फंसे मजदूरों के लिए आज अहम दिन, रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर

आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य – PM MODI

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में इज़राइल और हमास की लड़ाई को लेकर भी कहा ,हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। नागरिकों की मौत कहीं भी हों निंदनीय है।आज हुए बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। ये सुनिश्चित करना भी ज़रूरी है कि इज़राइल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न कर ले।

LokSabha Elections से पहले UP में नए दल की एंट्री | पूर्व DGP सुलखान सिंह ने बनाई पार्टी

G20 में अफ्रीकन यूनियन का स्वागत किया

इस कडीं में पीएम मोदी ने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की बात कतरते हुए कहा, इस एक साल में हमने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर में विश्वास जताया है और विवादों से हटकर एकता और सहयोग का परिचय दिया है, वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता जब दिल्ली में हम सभी ने सर्वसम्मति से जी20 में अफ्रीकन यूनियन का स्वागत किया। जी20 ने पूरे विश्व को समावेशिता का जो संदेश दिया है, वो अभूतपूर्व है।

Share This Article
Exit mobile version