Manipur Foundation Day पर पीएम मोदी ने दी बधाई,तो Congress नेता ने दी प्रतिक्रिया..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Manipur Foundation Day: मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को अलग राज्य बने पांच दशक हो गए है। पीएम मोदी ने मणिपुर स्थापना दिवस के मौके पर एक संदेश साझा किया और राज्यवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी के बधाई संदेश पर राजनीति शुरु हो गई है। बता दे कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए तीनों राज्यों के लोगों के लिए संदेश साझा किया।

read more: Virat Kohli के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका,शतक की पड़ेगी जरुरत

विपक्षों मोदी सरकार पर निशाना साध रहे निशाना

लगभग एक साल से मणिपुर में हिंसा हो रही है, थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। पीएम मोदी के पोस्ट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया साझा की। कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर में राज्य में हिंसा जारी है और सामाजिक सद्भाव नष्ट हो गया है, लेकिन पीएम मोदी ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, उन्होंने राज्य के राजनीतिक दलों से मिलने से इनकार कर दिया है।

राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिला ..

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि,” प्रधानमंत्री मणिपुर राज्य दिवस पर ट्वीट करते हैं, लेकिन उन्हें उस राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिला और न ही उन्होंने जरूरी समझा। राज्य 3 मई, 2023 से बहुत दर्द और पीड़ा से गुजर रहा है। जयराम रमेश ने कहा,”सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने जो शुभकामनाएं व्यक्त की हैं, वह उनके पाखंड का एक और प्रदर्शन है।”

पीएम मोदी ने क्या लिखा पोस्ट में

पीएम मोदी ने मणिपुर स्थापना दिवस पर पोस्ट किया,”राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर ने भारत की प्रगति में एक मजबूत योगदान दिया है। हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है। मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।”

किस किस के बीच हो रही हिंसा

आपको बता दे कि पिछले साल 3 मई को मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित की थी। इसी दौरान मैतई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच झड़प शुरू किया। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

read more: Weather Update: देश के इन राज्यों में अभी जारी रहेगा ठंड का कहर

Share This Article
Exit mobile version