PM Modi ने सार्वजनिक जीवन में पूरे किए 23 साल, तमाम बीजेपी नेताओं ने की तारीफ

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज सार्वजनिक जीवन में अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं। आज के ही दिन 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी की तारीफ की है।

Read More:UP में फिर ट्रेन को डिरेल करने की बड़ी साजिश!Raebareli में रेल ट्रैक पर मिला बालू का ढेर,लोको पायलट की वजह से टला हादसा

14वें मुख्यमंत्री के रूप में ली थी पहली बार शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसी के साथ उनके सार्वजनिक जीवन के एक नये अध्याय की शुरूआत हो गई थी।इस मौके पर भाजपा के तमाम नेताओं की तरफ से उन्हें बधाई और उनके जनसेवा की सराहना की जा रही है। वहीं आज से भाजपा शासित राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

गृह मंत्री ने दी पीएम मोदी को बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया (Social Media) एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हुए हैं। एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा, सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं उनकी इस यात्रा का साक्षी रहा हूं।

Read More:जाति,धर्म,सम्प्रदाय पर विवादित टिप्पणी स्वीकार्य नहीं….यति नरसिंहानंद के बयान पर CM Yogi का सख्त रुख

सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई: अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाया कि,कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा व वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं। उन्होंने समस्याओं को टुकड़ों में देखने की जगह, समग्र समाधान का विजन देश के सामने रखा। बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी परवाह किये देश और देशवासियों के लिए समर्पित ऐसे राष्ट्रसाधक मोदी जी को सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देता हूं।

Read More:UP में फिर ट्रेन को डिरेल करने की बड़ी साजिश!Raebareli में रेल ट्रैक पर मिला बालू का ढेर,लोको पायलट की वजह से टला हादसा

राजनीति का उदाहरण हैं मोदी

वहीं प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजनिक जीवन के 23 साल पूरे करने के बारे में पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूल्य आधारित राजनीति का उदाहरण पेश किया है और अन्य नेताओं को चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों उनसे सीखना चाहिए।उन्होंने किस तरह स्वच्छ छवि के साथ काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात(Gujarat) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले 13 वर्षों तक इस पद पर बने रहे। उन्होंने इस साल जून में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है।

Share This Article
Exit mobile version