पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Diwali 2023: पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंचे हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों का दौरा किया। पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई।

read more: पीएम मोदी सहित UP के CM ने भी दी देशवासियों को दिवाली की बधाई..

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आज दिवाली के खास मौके पर एक्स (ट्वीट) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गया हूं। जवानों से मुलाकता के दौरान पीएम मोदी सेना की जैकेट और टोपी पहने नजर आए।

पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही

आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। हालांकि देश की सीमा की सुरक्षा में जुटे जवान ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में उन्हें परिवार की याद ना आए इसलिए पीएम मोदी हर साल देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों में जवानों के साल मिलकर दिवाली मनाते हैं। पीएम मोदी ने लेपचा पहुंचकर न सिर्फ जवानों से मुलाकात की बल्कि उनका हाल चाल भी जाना।

पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मना रहे

ये कोई पहली बार नहीं हैं जब पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले साल 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर सियाचिन में तैनात जवानों के साथ खुशिया बांटी थी। आपको बता दे कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है और वहां की परिस्थितियां बहुत कठिन है।

read more:भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की दिपावली

जवानों का काफी मनोबल बढ़ता

देश के पीएम मोदी के इस कदम से जवानों का काफी मनोबल बढ़ता हैं। पीएम मोदी इस मौके पर जवानों को मिठाई भी खिलाते हैं। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। कारगिल युद्ध में भारत की जीत के लिए यह एक ऐतिहासिक स्थान है। 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से जवानों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें एहसास होता है कि देश उन्हें महत्व देता है।

Share This Article
Exit mobile version