Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों के बयान सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्ष पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनाव से जोड़कर सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष और उनके सहयोगी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों और परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर इसे बिहार के विकास में पीएम मोदी की चिंता बता रहे हैं।
Read more: PM Modi Bihar Visit:”बिहार की समृद्धि से बनेगा भारत महाशक्ति…”पीएम मोदी का सिवान में जोरदार संबोधन
PM मोदी के बिहार दौरे पर सियासी बयानबाजी तेज

पीएम मोदी के सिवान दौरे को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि,पीएम मोदी हर दौरे में बिहार को सौगात देते हैं।परिवारवाद में डूबी पार्टी को दूसरों पर आरोप शोभा नहीं देता।उन्होंने कहा कि,“जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं,राज्य को बड़ी सौगातें मिलती हैं पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास कर विकास की दिशा में ठोस पहल करते हैं।”
‘दामाद आयोग’ वाले बयान पर तेजस्वी यादव को जवाब
प्रधानमंत्री के हर दौरे को बिहार के लिए लाभकारी बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,इस बार भी राज्य को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिली है,जो भविष्य में प्रदेश के विकास में सहायक होंगी।वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा हाल में दिए गए “दामाद आयोग” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा,“जो पार्टी खुद परिवारवाद में डूबी हो, उसे दूसरों पर ऐसे आरोप लगाना शोभा नहीं देता।”
लालू यादव पर भी साधा निशाना
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,“तेजस्वी यादव जो बोल रहे हैं उसका जवाब उन्हें खुद अपने व्यवहार और पारिवारिक राजनीति के तौर-तरीकों में मिल जाएगा।”बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को चरणों के पास रखने के वायरल वीडियो को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा,“अगर अंबेडकर जी की तस्वीर गलती से भी पैरों के पास रख दी गई हो तो यह मान लेने में क्या दिक्कत है कि भूल हुई? उसे स्वीकार कर लेना चाहिए।”उन्होंने कहा,“बाबा साहेब का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकता। उनकी छवि और विचारधारा का सम्मान होना चाहिए।”

Read more: Himachal Pradesh के उपमुख्यमंत्री और विधायक को जान से मारने की धमकी,जांच में जुटी पुलिस