PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी खुली गाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच पर पहुंचे। जनता ने उन्हें पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंच पर किसान सुमित्रा देवी ने प्रधानमंत्री मोदी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
Rad More: Jaunpur Road Accident: बदलापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 की मौत, 15 से अधिक घायल
नीतीश कुमार ने बिहार के लिए PM मोदी की योजनाओं का किया स्वागत
बताते चले कि, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के लिए 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन उनकी सरकार ने महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण काम किए हैं, इसलिए इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं जनसभा में शामिल हुईं।
बिहार के हर जिले में हुए दौरे
नीतीश कुमार ने बताया कि जनवरी-फरवरी में बिहार के सभी जिलों का दौरा किया गया और जो कमी रह गई थी, उसे 50 हजार करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं के जरिए पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को मखाना बोर्ड देने और जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है जबकि ये निर्णय बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 (3×800 मेगावाट), राष्ट्रीय राजमार्गों को चार और छह लेन करने की चार परियोजनाएं, बक्सर-भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण तथा पटना के हार्डिंग पार्क में पांच टर्मिनल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
शिक्षा और रेलवे क्षेत्र में भी मिली नई परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने जहानाबाद में नवोदय विद्यालय के 192 बिस्तरों वाले छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन किया। इसके अलावा, सासाराम-अनुग्रह नारायण रोड के बीच स्वचालित सिग्नलिंग और सोन नगर-मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना लगाया तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब ‘जंगलराज’ वाली सरकार की विदाई हुई, तब बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि टूटी-फूटी सड़कें, खराब रेलमार्ग और सीमित उड़ान सेवा अब इतिहास बन चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाने की जो मांग सालों से थी, वह अब पूरी हो गई है। इससे बिहार की राजधानी को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
Rad More: IRFC Share Price: शेयर में अचानक हलचल! सुबह ऊफान, दोपहर तक गिरावट, निवेशकों के बीच हलचल का माहौल