Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहरा चुनाव से पहले सिवान को 9968 करोड़ की 28 विकास योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने आवास,जल,ऊर्जा,रेलवे समेत कई क्षेत्रों में शिलान्यास और लोकार्पण कर विकास का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिवान पहुंचकर बिहार को कुल 9968 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और राज्य में विकास को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर-PM

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा,”भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है और यह आज पूरी दुनिया मान रही है।उन्होंने आश्वस्त किया कि,बिहार में विकास की रफ्तार थमने नहीं दी जाएगी और एनडीए सरकार राज्य को प्रगति के नए मुकाम तक ले जाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री द्वारा जिन 28 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, उनकी अनुमानित लागत 5897.81 करोड़ रुपये है।साथ ही पहले से स्वीकृत शहरी योजनाओं पर 4070 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को मिलाकर कुल राशि 9968 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।कार्यक्रम में लाखों की संख्या में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं में आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने वाला संदेश दिया।
PM आवास योजना के तहत गरीबों को मिला उनका आशियाना

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 53,666 लाभार्थियों को उनके नए घरों की पहली किस्त के रूप में 536.66 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।साथ ही 6684 परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया, जिससे शहरी गरीबों के आत्मनिर्भर जीवन की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा।
शहरी विकास विभाग के तहत 11 जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास 2183 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया,जबकि 10 परियोजनाओं का लोकार्पण 2639.97 करोड़ की लागत से किया गया।
बिहार अब रुकने वाला नहीं, बल्कि आगे ही बढ़ेगा-PM
ऊर्जा क्षेत्र में 500 मेगावॉट क्षमता वाली बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए 135 करोड़ की लागत से आधारशिला रखी गई।रेलवे क्षेत्र में भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ, जिनमें नई रेल लाइन, वंदे भारत ट्रेनों की कनेक्टिविटी, और मालवाहक नेटवर्क विस्तार से संबंधित कार्य शामिल हैं।
इन परियोजनाओं पर कुल 403 करोड़ का निवेश किया गया है।प्रधानमंत्री ने सिवान की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा,”यह सिलसिला अब थमेगा नहीं बिहार अब रुकने वाला नहीं है, बल्कि आगे ही बढ़ेगा।”पीएम मोदी ने कहा,उनका यह दौरा न केवल बिहार के विकास की नई परिभाषा गढ़ने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि भविष्य की संभावनाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर भी साबित हुआ है।
