Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सिवान में शुक्रवार को 5900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने एक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई।
बिहार में बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिवान में 5900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
Read more: PM Modi Bihar Visit:”बिहार की समृद्धि से बनेगा भारत महाशक्ति…”पीएम मोदी का सिवान में जोरदार संबोधन
बिहार को 5900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन किया और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन
“मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड” के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए मढ़ौरा संयंत्र में निर्मित अत्याधुनिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई।इस कारखाने में निर्मित यह पहला निर्यात लोकोमोटिव है।गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के लिए प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नमामि गंगे परियोजना के तहत छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन किया।
जलापूर्ति,स्वच्छता और एसटीपी की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विभिन्न शहरों में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जलापूर्ति, स्वच्छता और एसटीपी की आधारशिला भी रखी।इसका उद्देश्य इन शहरों के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है।क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने बिहार में 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) की आधारशिला रखी।
PM आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी
राज्य के 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर स्टैंडअलोन बीईएसएस लगाए जा रहे हैं,जिनमें मुजफ्फरपुर,मोतिहारी,बेतिया और सीवान शामिल है।प्रत्येक सबस्टेशन में लगाई जाने वाली बैटरी की क्षमता 20 से 80 मेगावाट है। प्रधानमंत्री ने बिहार में पीएमएवाई-यू के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी की।उन्होंने पीएमएवाई-यू के 6,684 पूर्ण हो चुके मकानों के गृह प्रवेश समारोह के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपी।

Read more: Sonam Raghuvanshi News:राजा की हत्या में परिवार भी शामिल! भाई ने आरोप लगाते हुए कर दी ये बड़ी मांग