काश मैं भी बचपन में ऐसे घर में रह पाता’….लाभार्थियों को संबोधित करते-करते पीएम मोदी हुए भावुक

Mona Jha
By Mona Jha

PMmodi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे जहां उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.पीएम मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी और संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए।

Read more : BJP विधायक के निरीक्षण के दौरान खुली अस्पताल की पोल,मरीजों से वसूली पर अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार…

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी हुए भावकु

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,अटल आवास योजना के तहत बने घरों को मैं देखकर आया जिन्हें देखकर मुझे लगा कि,काश मैं भी बचपन में इस तरह के घर में रह पाता.ये कहते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और अपने भाषण को रोकते हुए उन्होंने पानी पीया।पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी.गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थी लकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था.उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट लेते थे.पहले की सरकारों की नीति,नियत और निष्ठा कठघरे में थी लेकिन 2014 में मैंने सरकार बनते ही कहा था,मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी कई योजनाएं लागू की जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बन सके।

Read more : स्नैक्स और मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध हल्दीराम आलू चिप्स बाजार में जल्द कर सकती है विस्तार!

सोलापुर में प्रभु श्रीराम मंदिर का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में अयोध्या में बने प्रभु श्रीराम मंदिर का जिक्र किया और कहा,श्रीराम हमारे लिए समर्पित और प्रतिबद्ध रहने की सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं.हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि,श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो,देश मे ईमानदारी का राज हो.ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा हमको दी है।

Read more : उत्तर भारत में शीतलहर का सितम,कोल्ड डे का अलर्ट जारी..

‘22 जनवरी को सभी लोग राम ज्योति जलाएं’

पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि,अपने आराध्य श्री राम के टेंट में दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब खत्म होने जा रही है.ये समय हम सबके लिए भक्ति भाव का समय है.ये संयोग भी है कि,मेरे इस अनुष्ठान की शुरूआत नासिक से हुई है.आज यहां कई परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है.22 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण है इस खास दिन पर सभी लोग पूरे हिंदुस्तान में राम ज्योति जलाएं.पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि,22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला के दर्शन के लिए सभी लोग अयोध्या पहुंचे।

महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,हम भगवान राम के आदर्शों पर चल रहे हैं.दशकों पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है.आपका भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है.जब ये योजना शुरू हुई थी तब मैंने सोचा था कि,मैं घर की चाबी देने भी खुद आऊंगा.आपको पता है मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी है अब ये लाखों रुपये के घर आपकी संपत्ति है.जिन-जिन परिवारों को घर मिले हैं उन्होंने इसके पहले कितने कष्ट झेले हैं ये मैं जानता हूं अब आपको वो दिन नहीं देखने पड़ेंगे जो आपने पहले देखे हैं।

Share This Article
Exit mobile version