Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का ऐलान हो चुका है.18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की घड़ी भी नजदीक आ गई है. सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचार धुंआधार रैलियां और जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. हर रोज चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. लोकसभा के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, इतना ही नहीं वे एक दिन में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बात करें चुनाव की तो पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने खुद भाजपा की तरफ से मोर्चा संभाल रखा है और वह लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी आज बिहार के गया पहुंचे,इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर बोला है.
Read More: झेलम नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी,4 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी
‘आप सबके आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा’
पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि,ये वो धरती है जिसने मगध का ऐश्वर्य देखा है, जिसने बिहार का वैभव देखा है. संयोग से आज जब मैं गया जी आया हूं तो नवरात्रि भी है और आज ही सम्राट अशोक की जयंती भी है. उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ऐसा पहली बार है जब किसी पार्टी के संकल्प पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा है, क्योंकि 10 सालों में सभी ने देखा है मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. मोदी गरीब घर से निकल कर आप सबके आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है.
‘मोदी को देश के संविधान ने ये पद दिया’
गया के चुनावी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपके आशीर्वाद से आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. मोदी को देश के संविधान ने ये पद दिया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान नहीं होता तो कभी ऐसे पिछड़े परिवार में पैदा हुआ, गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था. हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है… हर प्रकार की मत-मान्यता और पथ सम्प्रदाय वाला देश है. ऐसे में देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, नियमों के अंतर्गत आगे बढ़ाने के लिए एक ही पवित्र व्यवस्था हमारा संविधान है. संविधान निर्माताओं का सपना था कि भारत समृद्ध बने. लेकिन दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने मौका गंवा दिया, देश का समय गंवा दिया.
Read More: दिल्ली शराब नीति मामले में ED का बड़ा एक्शन,AAP कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट
‘घमंडिया गठबंधन को राम मंदिर से भी परेशानी’
बिहार के लोग जानते हैं ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है. आज एक ओर देश की संस्कृति पर गर्व करने वाले हम लोग हैं और दूसरी ओर हमारी आस्था को नीचा दिखाने वाले लोग हैं. कल राम नवमी का पावन पर्व है. सूर्य की किरणें कल अयोध्या में रामलला के मस्तक का विशेष अभिषेक करेंगी. लेकिन, घमंडिया गठबंधन के लोगों को राम मंदिर से भी परेशानी है.
‘बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD’
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है. ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं. ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है. RJD ने भी इतने सालों तक राज किया है लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें. बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD है. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसकरा नाम RJD है…RJD ने बिहार को केवल 2 ही चीजें दी हैं, जंगल राज और भ्रष्टाचार.
Read More: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची,UP की हाई प्रोफाइल सीट पर बदला प्रत्याशी