Varanasi से पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार,संत गुरु रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. शुक्रवार को पीएम मोदी यूपी के अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं को सौगात दे रहे है. आज वाराणसी में संत गुरु रविदास 747वीं जयंती समारोह में पीएम मोदी ने शिरकत की. उन्होंने संत गुरु रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद उन्होंने रविदास जन्मस्थली का भी दौरा किया. इस मौके पर पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे.

Read More: जांच के लिए Sandeshkhali पहुंची मानवाधिकार टीम,रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट…

पीएम मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का किया लोकार्पण

बता दे कि पीएम दो दिवसीय काशी दौरे पर है. पीएम मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद कहा- आज मुझे संत रविदास जी की नई प्रतिमा के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी आज रखी है. मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को घेरा और कहा कि आज देश के हर दलित को, हर पिछड़े को एक और बात ध्यान रखनी है. हमारे देश में जाति के नाम पर उकसाने और उन्हें लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलित, वंचित के हित की योजनाओं का विरोध करते हैं. जाति की भलाई के नाम पर ये लोग अपने परिवार के स्वार्थ की राजनीति करते हैं.

‘हमारी सरकार संत रविदास के विचारों को ही आगे बढ़ा रही’

पीएम मोदी ने इसी कड़ी में आगे कहा- “भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई. “आज हमारी सरकार संत रविदास के विचारों को ही आगे बढ़ा रही है. भाजपा सरकार सबकी है, भाजपा सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये मंत्र आज 140 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का मंत्र बन गया है.

Read More: Gemini को लेकर विवादों के घेरे में Google,Elon Musk ने कसा तंज..

Share This Article
Exit mobile version