‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’कार्यक्रम में PM Modi का Congress पर हमला,बोले ‘इनका एजेंडा मोदी को गाली देना है’

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर कड़ा प्रहार किया है.पीएम मोदी ने राजस्थान को कई सारी विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए यूपीए की सरकार पर हमला बोला और कहा कि,2014 से पहले देश में सिर्फ घोटालों और बम धमाकों  की चर्चा होती थी.कांग्रेस के पास दूरगामी सोच नहीं है.कांग्रेस सकारात्मक नीति नहीं बना सकती है.कांग्रेस के समय में देश में बिजली की कमी रहती थी.हमने कांग्रेस के समय से 6 गुणा ज्यादा पैसे राजस्थान को दिए.हम आज विकसित भारत और विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं।

Read More:‘संविधान बदल सकता है, लेकिन कुरान नहीं बदल सकती’ Farooq Abdullah का BJP पर तंज

पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा हमला

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,अभी मैं विदेश यात्रा से लौटकर आया हूं.मैंने वहां बडे-बड़े नेताओं से मुलाकात की.अब विदेश में भी नेताओं को भरोसा हो रहा है कि,भारत बड़े सपने न सिर्फ देख सकता है बल्कि उन्हें पूरा कर सकता है।पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या ये है कि,वो दुरगामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती.कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है.कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था.पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था.बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता,हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया है।

Read More:Haldwani हिंसा के मास्टरमाइंड को नगर निगम ने जारी किया 2.44 करोड़ का नोटिस..

पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा,2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा होती थी….लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा?कांग्रेस के राज में चारों तरफ उस समय यही माहौल था लेकिन आज हम विकसित भारत, विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं।इस दौरान पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेस के जरिए संबोधित करने से पहले कई सारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया.पीएम ने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल,पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Read More:Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें! FSL जांच में रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

‘कांग्रेस का एजेंडा है,मोदी को गाली देना’-पीएम

पीएम मोदी ने बताया,विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान का निर्माण बहुत जरूरी है.आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.ये परियोजनाएं रेल, सड़क, सौर ऊर्जा, पानी और रसोई गैस जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़ी हैं।परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं.मैं इन परियोजनाओं के लिए राजस्थान के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।पीएम  मोदी ने कहा कि,कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा ‘मोदी विरोधी’ एजेंडा है.जब कोई पार्टी वंशवाद की राजनीति के दुष्चक्र में फंस जाती है तो ऐसा ही होता है.प्रधानमंत्री ने कहा कि,मोदी को गाली देना ही कांग्रेस का एजेंडा है.आपको बता दें कि,पीएम मोदी ने राजस्थान से जुड़ी 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और कहा कि,विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान का निर्माण बहुत जरूरी है।

Share This Article
Exit mobile version