Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान पूरा होने के बाद अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में लगे हुए है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है पर इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. वहीं, बीजेपी अपने मिशन 400 पार के तहत लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर रैलियां और जनसभाएं करती नजर आ रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर में पहुंचे.
Read More:तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी
यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला किया. उन्होने कहा कि, “सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था. मैंने उन्हें पहला गांव कहा. गांवों के लिए हमने Vibrant Village प्रोग्राम शुरू किया. अगर मोदी की नजर कांग्रेस की तरह सिर्फ वोटबैंक पर होती, तो हम 24,000 करोड़ की पीएम जनमन योजना बनाकर सबसे पिछड़ी जनजाति के लिए योजना न बनाता, उनके लिए काम न करता. मैं अपने देश के आखिरी व्यक्ति को मजबूत बनाना चाहता हूं.”
“आदिवासी या दलित समुदाय से कांग्रेस ने कभी नेता नही बनाया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी और पिछड़े वर्ग की बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि, “कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी या दलित समुदाय से नेता बनाने में विश्वास नहीं किया. वहीं, बीजेपी ने हमेशा पिछड़े वर्ग को अधिक प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. आजादी के बाद पहली बार, सत्तारूढ़ सरकार में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के सांसदों और विधायकों की बड़ी संख्या है. वे केंद्रीय मंत्रिपरिषद का लगभग 60% हिस्सा हैं.”
Read More:बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा-“भारत में 1% लोगों के पास 40% पैसा है”
“हम 1 साल में 4 PM बनाए तो क्या जाता है?”
सोलापुर की जनसभा में INDI गठबंधन को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है. क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं? ये नकली शिव सेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है?”
Read More:देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक…
“कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वो संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते. तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता.”
Read More:‘विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं’ झंझारपुर में जमकर गरजे अमित शाह
“इंडी अघाड़ी के लोगो का एक ही काम है, मोदी को गाली देना“
जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है – मोदी को नई-नई गाली देना. उनके पास विजन नहीं है. हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे.”
Read More:पूर्व PM के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप,डिप्टी CM ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
“मोदी ने SC/ST/OBC को अपनी प्राथमिकता बनाई”
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि, कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा. वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें. मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई. 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं.”
Read More:भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y18e,मिलेगा 13MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी