अपने लक्ष्य को लेकर अडिग PM मोदी बताया,’हेडलाइन पर नहीं डेडलाइन पर काम करने वाला शख्स हूं’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है.देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव 7 चरणों में होंगे जो 19 अप्रैल से शुरु होंगे और 1 जून तक चलेंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी सरगर्मियां अब पहले से ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करते दिखाई देंगे तो वहीं विपक्ष में शामिल कई दलों के प्रमुख चेहरे भी अब जनता के बीच पहुंचना शुरु कर देंगे।

read more: 7 चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर TMC ने चुनाव आयोग को सुनाई खरी-खोटी

विरोधियों पर जमकर बरसे PM मोदी

देश में शामिल सभी राजनीतिक दलों के बीच भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो हमेशा चुनावी मूड में रहती है.देश के किसी एक राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होते हैं उससे पहले ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक अगले चुनाव के लिए जुट जाते हैं ये भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है।शनिवार को एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों को जमकर अपने निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि,आने वाले 5 वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे।

हेडलाइन पर नहीं डेडलाइन पर काम करने वाला हूं-PM

पीएम मोदी ने कहा कि,वो हेडलाइन पर नहीं डेडलाइन पर काम करने वाले शख्स हैं.पीएम मोदी ने चुनाव में बेहद कम बचे वक्त के बीच उन योजनाओं का खास तौर पर जिक्र किया जो सरकार की ओर से आम आदमी के लिए शुरु की गई हैं.पीएम मोदी ने कहा,मैं 2029 की तैयारी में नहीं हूं बल्कि मैं 2047 के लिए लगा हुआ हूं.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘ईज ऑफ लिविंग’ का जिक्र करते हुए कहा,अगर मेरा मिशन 2047 सफल होता है तो मैं लोगों के जीवन से सरकार के दखल को खत्म कर दूंगा।

‘मूड ऑफ द नेशन’ क्या?PM ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में शामिल सभी दलों को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि,ये चुनाव का समय है तो हमारे विपक्ष के साथी कागजों पर सपने बुनने में जुटे हैं,मगर मोदी सपनों से आगे बढ़कर संकल्प लेकर चलता है.पीएम मोदी ने बताया,बीते 10 वर्षों में हमने गवर्नेस का एक नया मॉडल विकसित किया है,हमने उस पर फोकस किया है जो प्राथमिकताओं में सबसे पीछे रहता था.आज ‘मूड ऑफ द नेशन’ भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने का है….आज ‘मूड ऑफ द नेशन’ भारत के निर्माण का है।

read more: यात्रियों की सुविधा के लिए Railway ने चलाई स्पेशल ट्रेनें.. 

Share This Article
Exit mobile version