PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किश्त का लेना चाहते है लाभ, तो जल्दी करें यह काम

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप किसान है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए पीएम-किसान की 15वीं किस्त से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण जानकारी है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केन्द्र सरकार देश भर के करोड़ो किसानो को पीएम सम्मान निधी योजना के तहत किसानों को चार-चार माह मे 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है, वहीं जल्द ही किसानों को 15वीं किस्त भी मिलने वाली है, हालांकि, 15वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थी किसानों को ये जरूरी काम तुरंत पूरे करने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसकी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2023 है।

उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रतिनिधि 30 अक्टूबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में शिविर लगाकर किसानों को एनपीसीआइ (खाता) खोल रहे हैं। 15वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जानी है जिसके भूलेख अंकन बैंक खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाइसी हो चुका है। फिलहाल योजना के तहत कुल 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसान भाइयों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ये करें काम

ई-केवाईसी सत्यापनः

पात्र लाभार्थी किसान सुनिश्चित करें कि उन्होंने अपना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (पीएम-किसान ई-केवाईसी) पूरा कर लिया है। ऐसा न करने पर अगली किस्त आपके बैंक खाते में नहीं आएगी।

लैंड डेटा सीडिंग

पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपनी जमीन की जानकारी सही-सही दर्ज करना जरूरी है। इसे लैंड रिकॉर्ड कहते हैं। अगर लैंड रिकॉर्ड सही ढंग से दर्ज न किया जाए तो पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

Read More: वीरेंद्र सहवाग के Birthday पर जानें उनके अनसुने किस्से..

आधार-बैंक खाता लिंकेज

अपने बैंक खाते को अपने आधार से लिंक करें। यह चरण सभी लाभार्थियों के लिए बेहद जरूरी है। वहीं इस तीनों कामों को 15 अक्टूबर तक पूरा कर लें। अन्यथा आपकी अगली किस्त लटक सकती है।

15वीं किश्त का लाभ इन किसानो को मिलेगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जानी है। जिसके भूलेख अंकन, बैंक खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाइसी हो चुका है। किसानों का भूलेख अंकन पीएम किसान पोर्टल पर स्टेट्स में अपडेट नहीं है अथवा नो प्रदर्शित हो रहा है। किसान खतौनी की प्रति एवं आधार की छायाप्रति कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मी को उपलब्ध कराकर भूलेख अपडेशन करा लें।

Read More: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन इस तरह से करें मां कालरात्रि की पूजा

एप के माध्यम से स्वंय कर सकते है केवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को पीएम किसान पोर्टल के जरिए किसान खेती से संबंधित आवश्यक जानकारियां भरनी होगी। किसान स्वंय अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से पीएम ” किसानजीओवी एप ” डाउनलोड कर इंस्टाल करें। भाषा चयन करते हुए लागिन करें। उसके बाद बेनीफिसरी का चयन करें। पीएम किसान पंजीकरण अथवा आधार संख्या भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें। किसान के आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होने पर लागिन बटन पर क्लिक करके 6 अंको का एमपीन बनाएं। उसके बाद कंस्टेंट फार्म भरकर स्कैन फेस पर क्लिक करके किसान स्वयं का फोटो खिंच कर डालें। उसके बाद पुन: एमपीन डालकर सबमिट करें। इसके बाद ईकेवाइसी पूरी हो जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version