गूगल प्ले स्टोर ने एक बार फिर ऐप रिमूव किए है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर कुछ ऐसे ऐप्स की लिस्ट सामने आई है, जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं। अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप है तो तुरंत डिलीट कर दें।
वैसे तो इंटरनेट की दुनिया को सूचनाओं का भंडार कहा जाता है, वहीं दूसरी तरफ इसमें काफी खतरनाक ऐप्स भी मौजूद हैं। इंटरनेट की वजह से काफी एप कही भोले- भाले लोगो को स्कैम का शिकार बना लेते है, जिससे लोगो को काफी नुक्सान भी देखना पड़ता है। इस सभी के चलते गूगल प्ले स्टोर ने 17 ऐप्स को हटा दिया है।
क्या आपके फोन में भी हैं ये खतरनाक ऐप्स?
साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने 18 SpyLoan Apps की पहचान की है और गूगल के पास उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। टेक जगत की दिग्गज कंपनी इनमें से 17 ऐप्स को पहले ही Play Store से रिमूव कर चुकी है। रिमूव होने से पहले दुनियाभर में Play Store से ये ऐप्स करीब 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल कर चुके थे।
Read more: दबंगो ने ट्रक ड्राइवर के साथ की मार- पीट, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- ESET रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, हटाए जाने से पहले इन ऐप्स के Google Play से वैश्विक स्तर पर 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। ऐसे भ्रामक एंड्रॉइड लोन ऐप्स को ‘स्पाईलोन ऐप्स’ नाम दिया गया है।
-ESET के शोधकर्ता लुकास स्टेफानको ने कई स्पाईलोन ऐप्स का खुलासा करते हुए कहा कि ‘ये दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन वैध लोन प्रोवाइडर्स पर यूजर्स के भरोसे का फायदा उठाते हैं। - इसके साथ ही लोगों को धोखा देने और व्यक्तिगत जानकारी की एक विस्तृत सीरीज चुराने के लिए परिष्कृत तकनीकों का उपयोग करते हैं।
जानें प्ले स्टोर से हटाए गए 17 ऐप्स के नाम…
-com.imagecompress.android
-com.contact.withme.texts
-com.hmvoice.friendsms
-com.relax.relaxation.androidsms
-com.cheery.message.sendsms
-com.peason.lovinglovemessage
-com.file.recovefiles
-com.LPlocker.lockapps
-com.remindme.alram
-com.training.memorygame
-Safety AppLock
-Convenient Scanner 2
-Push Message- Texting & SMS
-Emoji Wallpaper
-Separate Doc Scanner
-Fingertip GameBox
लोन एक्सेस का करते हैं वादा …
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने हाल ही में पाया कि कुछ Android Loan Apps लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ये ऐप्स खुद को एक बेहतर पर्सनल लोन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दिखाते हैं। साथ ही ये वादा करते हैं कि आसानी से लोन प्रोवाइड कराते हैं।