300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों को लेकर फ्रांस में फंसा विमान Mumbai एयरपोर्ट पहुंचा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

France India Flight: मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान आखिरकार आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गया.इस यात्री विमान में कुल 303 यात्री सवार थे जिसमें से 300 भारतीय हैं.हालांकि विमान के मुंबई पहुंचने के बावजूद केवल 276 यात्री ही भारत वापस लौट पाए हैं.ये विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था और फ्यूल के लिए पेरिस के एक एयरपोर्ट पर उतरा था.इस दौरान फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली कि विमान में यात्रियों को मानव तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है जिसके बाद पेरस से विमान को उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी।

read more: रुड़की में दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत,कई घायल

विमान में कुल 303 यात्री सवार थे

रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस के इस विमान में कुल 303 यात्री सवार थे जो दुबई से निकारागुआ के लिए निकला था लेकिन मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोके गए विमान में सवार यात्रियों से चार जजों ने पहले पूछताछ की इसके बाद ही रविवार को फ्रांस के अधिकारियों ने इस विमान को फिर से यात्रा करने की अनुमति दी थी।

मानव तस्करी के शक में रोका था विमान

विमान में सवार यात्रियों में 21 महीने का एक बच्चा और 11 ऐसै नाबालिग शामिल हैं जिनके साथ कोई नहीं है.इसके अलावा विमान में 2 यात्रियों की पुलिस हिरासत की शर्तें सोमवार को हटा ली गई.इन दोनों यात्रियों को अवैध आव्रजन गिरोह में किसी तरह की भूमिका निभाने के संदेह में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था.इन दोनों की हिरासत शनिवार को 48 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई थी.आपको यहां बता दें कि,फ्रांस में मानव तस्करी के अपराध के लिए 20 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है।

भारतीय दूतावास ने जताया आभार

फिलहाल इस बीच ये भी कहा जा रहा कि,फ्रांस में रोके गए इस विमान को पहले सोमवार को करीब 10 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन इसमें से कुछ यात्री अपने देश नहीं लौटना चाहते थे जिसके कार विमान के प्रस्थान में विलंब हुआ.फ्रांस में भारतीय दूतावास ने सोसल मीडिया पर की एक पोस्ट में बताया कि,भारतीय यात्रियों को घर लौटने में सक्षम बनाने के लिए मामले के त्वरित समाधान आर आतिथ्य सत्कार के लिए फ्रांस की सरकार और वैट्री हवाई अड्डे का धन्यवाद…साथ ही यात्रियों की सुचारू और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद दूतावास टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए भी धन्यवाद।

read more: सपा प्रमुख की नसीहत से भी नहीं माने स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म को लेकर फिर दिया विवादित बयान

Share This Article
Exit mobile version