ब्राजील में विमान हुआ हादसे का शिकार,14 लोगों की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Brazil Plane Crash: ब्राजील में एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई हैं। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस में हुई। आपको बता दे कि विमान अमेजन के भीतर इलाके में क्रैश हुआ हैं। सभी मृतकों को ब्राजील के मनौस शहर ले जाया गया।

Read more: Online Job Fraud: विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे डेढ़ लाख, साइबर ठगों पर FIR दर्ज

राज्य गवर्नर विल्सन लीमा ने कहा..

विमान हादसे के बाद अमेजॉनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख हुआ। हमारी टीमें जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं। मेरी सहानुभूति और प्रार्थना मृतकों के परिवारों और रिश्तेदारों के साथ हैं।

जांच आगे बढ़ने पर सभी जानकारी दी जाएगी

इससे पहले, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने विमान दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह घटना की जांच कर रही है, लेकिन मौतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि हम इस कठिन समय में हादसे में जान गंवाने वालों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी जानकारी दी जाएगी।

जाने कब हुई दुर्घटना

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब विमान उतरने की कोशिश कर रहा था। इस विमान से मनौस से उड़ान भरी थी। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः खराब मौसम के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी।

कंपनी मनौस एयरोटैक्सी ने बताया

बता दे कि हादसे के बाद विमान का संचालन करने वाली कंपनी मनौस एयरोटैक्सी ने एक बयान में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की हैं। कंपनी ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान पीटी-एसओजी हैं। कंपनी ने कहा, “यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होती हैं।

इसलिए हम निश्चित हैं कि दुर्घटना में शामिल विमान और चालक दल उड़ान योग्यता के लिए जरूरी सभी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, और हम इस दुर्घटना से संबंधित सभी ब्यौरों को स्पष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं” कंपनी ने आगे कहा, “हमारे विचार और प्रार्थनाएं इस दुखद घटना से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं।”

Share This Article
Exit mobile version