Ramayan:फिल्म ‘रामायण’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। तस्वीरों से यह मालूम चलता है कि फिल्म में राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल को देखा जाएगा,तो वहीं, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को कास्ट किया गया है, वहीं राम के अवतार में रनबीर कपुर नजर आ रहें है। वहीं फोटोज लीक होने से मेकर्स काफी परेशान हो गए थे। इसलिए अब डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अहम फैसला लिया है, सूत्रों के मुताबिक, सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की गई है।
Read more : विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी,कहा- “बागपत यानी चुनाव की गर्मी शुरू”
क्यों परेशान हैं नितेश तिवारी?
वहीं सुपर स्टार रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टार फिल्म’रामायण’ को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है, इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूट के पहले दो दिन मेकर्स के लिए काफी तनावपूर्ण रहे, क्योंकि सेट से लगातार तस्वीरें लीक हो रही हैं, जिसके बाद इन सभी बातों से डायरेक्टर काफी अपसेट हैं।
Read more : Congress के घोषणा पत्र पर BJP का पलटवार बताया,’झूठ और भ्रम का पुलिंदा’
सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू
बता दें कि सेट पर मौजूद कैमरा, क्रू और असिस्टेंट डायरेक्टर्स को समन भेजकर पूछा गया है कैसे सेट से बाहर स्टार्स की तस्वीरें लीक हुईं, सूत्र के मुताबिक, नितेश तिवारी रणबीर कपूर के लुक को सीक्रेट रखना चाहते हैं, वो ये सुनिश्चित करेंगे कि सेट से रणबीर की कोई भी फोटो बाहर लीक ना हो, मालूम हो, मूवी में वो राम का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए सेट पर सख्ती से नो फोन पॉलिसी को लागू कर दिया गया है,वहीं नितेश तिवारी और उनकी टीम ने शूटिंग शूरू होने के बाद सेट पर एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को बाहर जाने का आदेश दिया है। सिर्फ एक्टर्स और टेक्नीशियंस को सेट पर रहना होगा, उनके अलावा किसी को एक्सेस नहीं दिया जाएगा।
Read more : URI में आतंकियों पर भारतीय सेना को बड़ी सफलता,घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादी ढेर
3 पार्ट में रिलीज करेंगे फिल्म
सूत्रों के मुताबिक मेकर्स फिल्म रामायण को 3 पार्ट में रिलीज करेंगे। उम्मीद है कि पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज कर दिया जाएगा।इतना ही नहीं रणबीर के अलावा फिल्म में मां सीता के रोल में साई पल्लवी को कास्ट किया गया। वहीं, रावण के रोल में KGFस्टार यश देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे और हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।