Agra: पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट गुजरात के धोलेरा में शुरू हो रहा है। आप वहा पर जमीन में इन्वेस्ट कीजिये जमीन की रजिस्ट्री कराई और कुछ दिनों में दुगना पैसा वापस लीजिए। यह लालच देकर लगभग आगरा शहर से 200 लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई है। उनमें से एक पीड़ित आज सदर थाने पहुंचा और पूरे मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराया।
read more: Crime: सर्राफा व्यवसायी से लूट का खुलासा,2 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
नैक्सा एवरग्रीन कंपनी ने की धोखाधड़ी:-
आगरा के ही एक पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले रणबीर और सुभाषचंद्र से मुलाकात हुई। दोनों आर्मी से सेवानिवृत्त है। उन्होंने बताया कि गुजरात के धोलेरा में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। वहा जमीन में इन्वेस्ट करना फायदेमंद है। हमारी कंपनी नैक्सा एवरग्रीन जमीन खरीद कर लोगों को कुछ सालों बाद दुगना पैसा दे रही है और नही तो जमीन आपकी। उन्होंने ये भी बताया कि शहर के अन्य लोगों ने भी वहा की जमीन में हमारी कंपनी के माध्यम से पैसा लगाया है। उन लोगों ने ऐसे अपनी बातों में फंसाया कि उन्होंने भी 20 लाख इन्वेस्ट कर दिए। बाद में पता चला कि वो फ्रॉड निकले।
read more: इंडिया गठबंधन को AAP का झटका,CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान
12000 करोड़ की है धोखाधड़ी:-
पीड़ितों ने बताया कि आगरा से लगभग 200 लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। पूरे देश में इस कंपनी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है जब उन्होंने पता लगाया तो लगभग 12000 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी सामने आई है। एक-एक करके जब आगरा शहर के इस कंपनी के पीड़ित लोग एक दूसरे से बात करने लगे तो पता चला लगभग 200 लोग ऐसे हैं जो इस कंपनी के शिकार बने। उस दौरान सभी ने मिलकर पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनावई नही हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर आगरा मंडल आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें अपनी बात से अवगत कराया बाद में दो ग्रुपों में बढ़कर लोगों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई पता चला है कि इनमें से कुछ लोगों को राजस्थान पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में ही गिरफ्तार किया है।
जिंदगी भर की पूंजी लगा दी बस पूंजी वापस हो जाए..
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी सेना से सेवानिवृत था। इसके बावजूद भी जो आर्मी की कई यूनिट में जाकर लोगों से वार्ता करता था और उन्हें इस कंपनी के माध्यम से जमीन में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने बताया कि देशभर में जितने भी लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं उसमें लगभग 80% लोग आर्मी से जुड़े हुए हैं पीड़ितों का कहना है कि जिंदगी भर की पूंजी उनके कहने पर लगा दी और धोखाधड़ी की शिकार हो गए। अब तो पूंजी नहीं मिली और ना ही आरोपी हिरासत में है। पुलिस से गुहार लगाई है कि वह उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी को वापस करवा दें.
read more: ‘नन्ही कलियों’ के बीच पहुंची Taapsee Pannu,बच्चियों को दी शैक्षिक सामग्री