मथुरा संवाददाता : प्रताप सिंह
मथुरा : मथुरा की जनता बंदरों के आतंक से लोग आतंकित हैं और लोग को बंदर आए दिन अपना शिकार भी बनाते हैं, ताजा मामला गली कीलमठ गोल पाड़े के आसपास का है जहां पर की बंदरों के द्वारा 16 साल के बालक को निशाना बनाया है गली कल मत के रहने वाले निकुंज कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा है, वह बाहर गया हुआ था,
Raed more : देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना,इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित
घर लौटते वक्त निकुंज पर बंदरों ने हमला बोल दिया जिससे वह सड़क पर ही गिर गया और उसके चेहरे परवह शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।
Raed more : 22 जनवरी को लेकर छत्तीसगढ़ के CM ने की ये बड़ी घोषणा..
बंदरों को लेकर आंदोलन..
निकुंज के पिताजी के द्वारा बताया गया की तीन महा पहले बंदरों के द्वारा उन पर भी ईट फेंक दी गई थी जिससे वह बुरी तरह से घायल हुए थे, आज उनके बेटे को बंदरों ने निशाना बनाया है उन्होंने बताया कि निकुंज के चार टांके आए हैं जिसका उपचार जिला अस्पताल मे कराया गया हैं, सवाल यहां वही उठता है कि कब तक बंदरों से लोग इसी तरह घायल होते रहेंगे, कब तक जान और माल का नुकसान सहते रहेंगे, लगातार बंदरों को लेकर आंदोलन ज्ञापन मथुरा के जनमानस देते रहे हैं लेकिन अब तक कोई कठोर कदम इस समस्या लिए प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है।