अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। वहीं भाजपा आलाकमान द्वारा लगातार तीसरी बार सांसद को टिकट देते हुए भाजपा प्रत्याशी बनाया गया। ऐसे में भाजपा पार्टी द्वारा सांसद को लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनता ने उनके 10 वर्ष के कार्यकाल से नाखुश होकर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
यही वजह है कि थाना गांधी पार्क इलाके के रहने वाले भाजपा सांसद के विरोध में महिलाएं हाथों में बैनर लेकर सड़क पर उतर आई। भाजपा सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाओं के द्वारा हाथों पर लगे बैनर पर लगाएं गए। सांसद के फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर लिखा गया। मोदी योगी से बैर नहीं,सांसद तेरी खैर नहीं? महिलाओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।
विरोध करते हुए प्रदर्शन किया

मिली जानकारी के अनुसार सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ गांधी पार्क क्षेत्र के रहने वाले की जनता के द्वारा तीसरी बार टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। सड़क पर उतरकर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के द्वारा हाथों पर लगे बैनर पर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी के फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर लिखा गया। मोदी, योगी से बैर नहीं,सांसद तेरी खैर नहीं? महिलाओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीसरी बार सांसद को टिकट दिए जाने पर विरोध
भाजपा सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला के द्वारा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दो बार टिकट देने के बाद तीसरी बार टिकट दिया है। यही वजह है कि भाजपा पार्टी द्वारा तीसरी बार सांसद को टिकट दिए जाने के चलते उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही महिला ने भाजपा सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बहन बेटियों को गलत नजर से देखते है, गंदी नियत के इंसान हैं।
महिला बहन बेटी को लेकर उनकी छवि अच्छी नहीं है। जबकि 10 वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा अलीगढ़ में कोई विकास कार्य नहीं कराया। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी उनके द्वारा कोई काम नहीं किया। वहीं सांसद के द्वारा महिलाओं के साथ की गई अश्लील हरकतों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस सबके बावजूद भाजपा पार्टी के द्वारा उन्हें तीसरी बार टिकट दे दी गई। उन्हें मोदी और योगी जैसे लोग ही सरकार में चाहिए।
ऐसे में उन्हें बहन बेटियों पर गंदी नजर और महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला भाजपा सांसद बिल्कुल भी नहीं चाहिए।इसके साथ ही महिला ने अलीगढ़ में हुए। जहरीली शराब कांड को लेकर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफिया को संरक्षण देने वाला भाजपा प्रत्याशी बदनाम है। ऐसे में उसकी योगी और मोदी से मांग है। कि ऐसे प्रत्याशी को इस बार टिकट काटते हुए चुनाव में हराया जाए।
‘अलीगढ़ में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया’

भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवक द्वारा बताया गया कि भाजपा सांसद के द्वारा अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान अलीगढ़ में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। जिसके चलते उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं उनका आरोप है कि सांसद के द्वारा 10 साल में सिर्फ और सिर्फ गुंडागर्दी,जमीनों पर कब्जा करने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ ही महिलाओं की अस्मिता को तार तार किए जाने का काम किया गया। जिसका ताजा ओर पहला उदाहरण भाजपा की शहर विधायक है।
दूसरे व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग की
सार्वजनिक मंच पर भाजपा सांसद के द्वारा शहर विधायक के हाथों को भरें मंच पर पकड़ते हुए अश्लीलता को तार तार किया गया था। वहीं ओजोन सिटी में उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से जमीन को घेरा था। वहीं अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब कांड के दौरान सैकडों लोगों की मौत के मामले में जेल में बंद एक ब्राह्मण महिला की मौत हो गई थी।
जेल में बंद ब्राह्मण महिला की मौत के बावजूद ब्राह्मण समाज के प्रति कोई संवेदना व्यक्त नहीं की गई। आरोप है कि मोदी और योगी महिलाओं के सम्मान ओर उत्थान की बात करते हैं। जबकि इसके विपरीत गुंडे और माफिया को शरण देने वाले सांसद को टिकट दिया है। ऐसे में उन्हें मोदी और योगी से कोई बैर नहीं है और लोग चाहते हैं कि मोदी योगी की सरकार बने। ऐसे में उन्होंने सांसद का टिकट काटते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग की है।