मैनपुरी संवाददाता: अमर जीत सिंह
- शासकीय सेवा में आने के बाद प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को सेवानिवृत्ति होना पड़ता है -अपर जिलाधिकारी
मैनपुरी: पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी राम मिश्र ने कहा कि शासकीय सेवा में आने के बाद प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को सेवानिवृत्ति होना पड़ता है, लेकिन वहां की कुर्सी कभी खाली नहीं रहती, उस कुर्सी कुर्सी पर कोई न कोई हमेशा विराजमान रहता है और भविष्य में भी विराजमान रहेगा। उन्होंने कहा कि एक न एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होकर आप ही की श्रेणी में आना है, इसलिए मौजूदा अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है कि वह सेवानिवृत्ति कर्मियों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान करें, पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि आप समाज का अभिन्न अंग है, आपने अपनी पूरी उम्र लोगों की सेवा करने, शिक्षा प्रदान करने में व्यतीत की, व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने में अपना किरदार बखूबी निभाया, समाज, सामाजिक सरोकारों को पूरी शिद्दत से निभाया है।
read more: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिए बड़े संकेत..
वायरस की चपेट में आने के बाद सकुशल बच गए
मिश्र ने कहा कि कोरोनाकल में प्रत्येक व्यक्ति के सामने भयंकर संकट था, तमाम लोगों को कोरोना वॉयरस की चपेट में आकर अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी, हम सब खुश किस्मत हैं कि हम उस वॉयरस की चपेट में आने से बचे या वायरस की चपेट में आने के बाद सकुशल बच गए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का निदान करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर पेंशन दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निदान होगा, जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा और उसका फीडबैक लेकर सम्बन्धित पेंशनर्स के संज्ञान में भी लाया जाएगा, पेंशनर्स अपने आपको कमजोर न समझें, प्रसन्न रहकर जीवन को जिए, आप सब दीर्घायु हों, यही मेरी शुभकामना है।
इल लोगों ने पेन्शनर्स की कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया
अपर जिलाधिकारी ने पेंशनर्स दिवस के अवसर पर वायोवृद्ध पेंशनर्स बलवीर सिंह यादव, सुशीला देवी, रामस्वरूप, बदन सिंह, शिव सिंह, जगन्नाथ शाक्य, सोहनलाल, नैन सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, सियाराम कठेरिया, सुरेंद्र कुमार शर्मा, राम शकर पांडेय, बृजेश कुमार सिंह चौहान, डॉ. द्वारिका प्रसाद, विजय बहादुर त्रिपाठी, रमेश चंद्र पांडेय, बालक राम शाक्य, निवाजी लाल, मुन्नालाल त्रिपाठी, राम भजन, रमेश चंद द्विवेदी, पुत्तू लाल शर्मा, अनवर सिंह यादव, एम.डी. दुबे, यदुनाथ सिंह चौहान, कृष्णकांत दिक्षित, गया प्रताप सिंह चौहान, सुघर सिंह को शॉल, माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बलबीर सिंह, शोभाराम यादव, कृष्णानंद दुबे, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, चन्द्रेश सोलंकी, आर.सी पाण्डेय, सुरेश चन्द्र ने अपने विचार रखे तथा पेन्शनर्स की कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया।
ये लोग रहे उपस्थित
वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि विभिन्न संगठनों द्वारा पेंशन सम्बन्धी जो भी समस्याए उठायी गयी है, उनका प्रभावी ढंग निराकरण होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, सहायक कोषाधिकारी हरिशचन्द्र सक्सैना, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उप कृषि निदेशक, क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, लेखाकार भारत भूषण जैन, अंकित जैन, सुखवीर सिंह, अवनीश मवार, स. लेखाकार रची यादव, रविशेक यादव, पवन शाक्य विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष, पेन्शनर्स संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन स. लेखाकार पवन यादव ने किया।
read more: INDIA गठबंधन की मीटिंग से पहले UP कांग्रेस नेताओं की बैठक! सपा से गठबंधन या फिर अमेठी से उम्मीदवारी?