Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग की चर्चा पूरी दुनिया में हैं। लेकिन अब इस जंग से जुड़ी एक अहम बात सामने आई हैं। दोनों के बीच जारी जंग में अब शांति की उम्मीद दिखाई दे रही हैं। हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया था, उसमें से दो दर्जन लोगों को आजाद कर दिया हैं।
read more: Hardoi में सड़क किनारे पड़ी मिली महिला , पति पर तेजाब से जलाने का आरोप
कई लोगों को बंधक बनाया

दोनों के बीच जंग में कई लोगों को बंधक बनाया गया था। दोनों ने बंधक बनाया था। लेकिन अब हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए दो दर्जन लोगों को अपनी कैद से आजाद कर के इजरायल भेज दिया हैं। हमास ने जैसे ही बंधको को आजाद किया, वैसे ही उसके बदले में इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद कर दिया।
इजरायल और हमास के बीच समझौता
दरअसल, दोनों के बीच समझौता हुआ था, जिसके तहत बंधको को आजाद किया गया हैं। दोनों के बीच 7 अक्टूबर से ही जंग चल रही हैं। दोनों के बीच चल रही जंग में अभी तक 15 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। मिली कुछ जानकारी के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 1200 के करीब है।
गाजा के ज्यादातर हिस्सों इजरायली सेना के कब्जे में
बता दे कि इजरायल ने गाजा के ज्यादातर हिस्सों को इजरायली सेना ने अपने कब्जे में ले रखा हैं। जानकर हैरानी होगी कि गाजा में हमास की संसद तक इजरायली सैनिक पहुंच गए थे। इजरायली सेना ने एक फोटो शेयर की, इसमें इजरायली सैनिक हमास की संसद में अपना झंडा लहराते हुए नजर आ रहे थे।