मोहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थाना में हुई शांति समिति की बैठक…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार

बेतिया: रामनगर स्थानीय थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठ। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने किया। बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि पर्व त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में होने चाहिए। इसलिए इस मौके पर माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। ताजिया का जुलूस और अखाड़े को लेकर लाइसेंस भी लेनी जरूरी है।

READ MORE : कारगिल दिवस पर प्रेस ट्रस्ट ने पदाधिकारियों एवं न्यायाधीशो को किया सम्मानित…

बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर कमिटी वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रूट चार्ट बनाया जाएगा जिससे होकर ही गुजरना है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जुलूस में किसी तरह का अस्त्र शस्त्र लेकर चलने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी जुलूस का वीडियो ग्राफी होगी। डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इंटरनेट पर कुछ भी माहौल खराब करने वाले पोस्ट प्रेषित करने वालों पर

पर्व में सहयोग करने की अपील – थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अनंतराम ने कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति या किसी भी समय थाने के नंबर पर फोन किया जा सकता है। हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उपस्थित लोगों से भी इस पर्व में सहयोग करने की अपील की गई जिससे शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हो । मेला के आयोजन पर भी चर्चा हुई। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओबैदुर रहमान ने किया।

READ MORE : प्रतापगढ़ में सनातन धर्म कुंभ का किया गया आयोजन..

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, डॉ एके चौबे, के अलावा सदाकांत शुक्ला, चिंतामणि तिवारी, मुखिया गौरीशंकर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि रूपम राय, संजय मिश्रा, पप्पू खान, विजय नाग, तबरेज आलम औरंजेब खां आसिफ़ अली भाई जान रेफुल खां साजिश हुसैन,फिरोज खान, संजय मिश्रा, दिनेश मुखिया, मुखिया अफसर इमाम, विजय गुप्ता,आलु बाबा,समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस बैठक में अपनी अपनी राय रखी और आपसी भाईचारे के बीच इस पर्व को बिताने की बात कही गई।

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का किया आयोजन

बेतिया: आगामी एक अगस्त को रामनगर नरकटियागंज मोगल मॉल में माननीय मंत्री अल्पसंखयक कल्याण विभाग, जदयू एम एल सी खालिद अनवर साहेब, ऑल इंडिया मिली कॉन्सिल के नायब सदर मौलाना अनिसुर्रहमान साहेब और भी कई नेता तशरीफ ला रहें हैं। इसको लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं के एक बैठक का आयोजन हरिनगर सुगर फैक्ट्री अतिथि गृह में किया गया । नरकटियागंज में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में कई निर्णय लिए गए , साथ ही कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेवारी सौंपी गई।

READ MORE : सुपौल में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन..

हरिनगर सुगर फैक्ट्री में बैठक का हुआ आयोजन

जिसकी तैयारी हेतु यह बैठक का आयोजन हरिनगर सुगर फैक्ट्री अतिथि गृह में किया गया । जिसमें भारी संख्या में अल्पसंख्यकों की उपस्थिति हेतु चर्चा हुआ। आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट हैं । बैठक में तबरेज आलम जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, जदयू के वरीय नेता फिरोज खान,असलम हक्की,नसीम अख्तर,कांग्रेस के नेता मोतिउर्रहमान साहेब ,राजद के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रौफूल आजम खान,मौलाना रिजवान साहेब और भी अल्पसंख्यक नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version