PBKS vs DC: आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर न केवल एक शानदार जीत दर्ज की, बल्कि पंजाब की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को भी गहरा झटका दे दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में लक्ष्य हासिल कर लिया।
Read More: IPL Playoffs 2025: प्लेऑफ तो पक्का… लेकिन फाइनल की टिकट अभी भी अधूरी! टॉप-2 में कौन करेगा एंट्री?
केएल राहुल और डु प्लेसिस की ठोस शुरुआत
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर पारी को सधी हुई शुरुआत दी। राहुल ने 35 और डु प्लेसिस ने 23 रन बनाए, लेकिन दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिससे दिल्ली थोड़ी दबाव में आ गई।
सेदिकुल्लाह की छोटी पारी के बाद नायर-रिजवी ने दिलाया संतुलन
सेदिकुल्लाह अतल 22 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली का स्कोर 93 पर तीन विकेट हो गया। इसके बाद करुण नायर और समीर रिजवी ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच हुई 62 रनों की साझेदारी ने मैच को दिल्ली के पक्ष में झुका दिया। करुण नायर ने 27 गेंदों में 44 रन की तेज पारी खेली।
समीर रिजवी का धमाका
जब करुण नायर आउट हुए तब दिल्ली को 5 ओवरों में 52 रन की जरूरत थी। समीर रिजवी ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 25 गेंदों में नाबाद 58 रन ठोके। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (18 रन) के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 53 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
मुस्तफिजुर की गेंदबाजी रही निर्णायक
दिल्ली की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। मुस्तफिजुर रहमान ने 3 बड़े विकेट चटकाकर पंजाब की रन गति को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। उनके साथ विपराज निगम और कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके।
पंजाब की टॉप-2 की राह हुई मुश्किल
इस हार के बाद पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और वह फिलहाल दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका एक मुकाबला बाकी है। अब टॉप-2 में जगह बनाने के लिए पंजाब को सिर्फ जीत नहीं बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं दिल्ली की यह जीत टूर्नामेंट में उसकी सकारात्मक वापसी का संकेत है।
Read More: IPL 2025 Playoff: चार टीमें, दो जगह और पांच मुकाबले… IPL की टॉप रेस में कौन मारेगा बाज़ी?