Patna News: पटना में BJP नेता अजय शाह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Patna News: बिहार राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। मंगलवार रात बदमाशों ने भाजपा नेता अजय शाह की बेहरमी से गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजंरगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे घटित हुई। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल पर पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस भी पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और परिजनों का बयान लिया गया है।

Read more: Asaram Parole: राम रहीम के बाद रेप केस में बंद आसाराम बापू आये जेल से बाहर, मिली 7 दिन की पैरोल

डेयरी बूथ पर हुई फायरिंग

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो बदमाश भाजपा नेता के डेयरी बूथ पर पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद अजय शाह जमीन पर गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अजय शाह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने बंदूक निकालकर अजय शाह का शरीर गोलियों से छलनी कर दिया।

Read more: Lucknow News: शर्मनाक! नाम बदलकर की दोस्ती, फिर बाप बेटे और दोस्तों ने मिलकर युवती से किया दुष्कर्म

परिजनों से पूछताछ जारी

पुलिस मामले में भाजपा नेता के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर दोनों बदमाशों और बीजेपी नेता के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पास के ही रहने वाले एक किराएदार जयप्रकाश ने बताया कि हम सब लोग सो रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। नीचे आकर देखा तो अजय शाह बेहोश पड़े हुए हैं। आनन-फानन में हम लोग एनएमसीएच ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय शाह के भतीजे रोहन ने बताया कि वह शुरू से भाजपा के सक्रिय नेता थे। बजरंग मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे। वर्तमान में वह भाजपा के पटना जिला महामंत्री पद पर थे।

यह घटना न केवल पटना, बल्कि पूरे राज्य के लिए चिंता का विषय है। एक राजनीतिक नेता की इस तरह से हत्या होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। यह घटना बताती है कि अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं और उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। पुलिस आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को जल्द ही सुलझा लेगी और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करेगी।

Read more: Lucknow: Hotel Hyatt के पास नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

Share This Article
Exit mobile version