पेरी ऑपरेटिव मेडिसिन से मिलेगी मरीजों को राहत: ब्रजेश पाठक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- विवेक शाही

  • एसजीपीआई में हुई शुरुआत, मरीजों की देखभाल बेहतर होगी
  • ऑपरेशन में आने वाली दिक्कतें भी दूर होंगी

Lucknow: कई बार मरीज की जान बचाने के लिए ऑपरेशन की जरूरत होती है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मरीज का ऑपरेशन उस समय संभव नहीं होता है। इसकी वजह से मरीज को सटीक इलाज मुहैया कराने में डॉक्टरों को अड़चन आती है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए एसजीपीजीआई में जल्द ही पेरी ऑपरेटिव विभाग शुरू होगा। इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधित में कही ये बात।

Read more: हरदोई पहुंचे सपा नेता सुनील सिंह साजन ने मायावती पर साधा निशाना..

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा

वे शनिवार को पीजीआई में नेशनल कान्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी इंटेसिव केयर एंड पेरी ऑपरेटिव मेडिसिन को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एसजीपीजीआई नए कार्यों को करने में हमेशा अग्रिणी रहा है। बहुत से ऐसे विभाग पीजीआई ने शुरू किए हैं। जिन्हें बाद में देश के दूसरे बड़े संस्थानों ने स्वीकार किया। अपने संस्थानों में विभाग की स्थापना की। पेरी ऑपरेटिव मेडिसिन की सुविधा पीजीआई में शुरू होने से मरीजों को फायदा मिलेगा।

सर्जरी के मरीजों की देखभाल की जाती

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पेरी आपरेटिव मेडिसिन स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण स्पेशियालिटी है। इसमें हाई रिस्क सर्जरी के मरीजों की देखभाल की जाती है। इसमें डॉक्टर मरीज को ऑपरेशन के लिए तैयार करते हैं। उन्हें बेवजह देरी को बचाते हैं। इसका फायदा ऑपरेशन में मिलता है।

मरीज की सेहत में तेजी से सुधार होता है। साथ ही परेशानियों को कम करने में भी सहायक है। पेरी आपरेटिव मेडिसिन एक छत के नीचे अच्छी प्रकार की पेशेन्ट केयर प्रदान कराना सुनिश्चित करता है। जिससे मरीज की संतुष्टि बढ़ने के साथ साथ हेल्थ केयर का खर्च भी कम हो जाता है ।

देश का पहला संस्थान

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीजीआई हमेशा नई सुविधाओं एवं स्पेशियलिटीज को शुरू करने में सदैव अग्रणीय रहा है। पेरी आपरेटिव मेडिसिन सुविधा को प्रारम्भ करने वाला यह सम्पूर्ण भारत वर्ष का प्रथम संस्थान होगा। इस सुविधा के माध्यम से जटिल समस्याओं से ग्रसित सर्जिकल मरीजों के रोग निदान में सहायता मिलेगी।

Read more: दोनों सगे भाइयों का शव पहुंचा गांव, परिजनों, ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना

क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की तारीफ की

डिप्टी सीएम ने पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की तारीफ की। कार्यक्रम में पीजीआई निदेशक डॉ. आर. के. धीमान, रजिस्टार डॉ. एसपी अम्बेस, डीन डॉ. शालीन कुमार, कर्नल वरुण वाजपेई, डॉ. पुनीत गोयल व लोहिया संस्थान में एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक मालवीय समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version