IPl 2024 के लिए पैट कमिंस पहुंचे भारत,’सनराइजर्स हैदराबाद’ ने पोस्ट कर दी जानकारी…

Mona Jha
By Mona Jha

Indian Premier League 2024:इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं,ऐसे में क्रिकेट फैन्स को अब बस मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार है.इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान पैट कमिंस भी अपनी टीम के साथ 19 मार्च की सुबह जुड़ गए हैं,जिसका अपडेट खुद फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है.कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम से जोड़ा था.पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.20.50 करोड़ की बोली लगाने के बाद हैदराबाद ने कमिंस को आगामी सीजन के लिए कप्तान बनाया है…2023 आईपीएल में मार्करम ने हैदराबाद की कमान संभाली थी,आईपीएल 2024 में पैट कमिंस एडन मार्करम को रिप्लेस कर हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे।

Read More:अपर्णा यादव की एक तस्वीर से गरमाई सियासत,मैनपुरी से होंगी BJP प्रत्याशी अटकलें हुई तेज

हैदराबाद ने कमिंस पर जताया भरोसा

कमिंस ने 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में खिताब जितवाया था.ऐसे में कमिंस आईपीएल में हैदराबाद के लिए उपयोगी साबित होंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी…कमिंस कप्तानी के साथ शानदार बॉलिंग और वक्त पड़ने पर अच्छी बैटिंग करने की भी काबीलियत रखते हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि,कमिंस का खेल  हैदाराबाद को कितना फायदा पहुंचाएगा.वैसे तो कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे में कप्तानी करते हैं लेकिन देखने वाली बात होगी कि,आईपीएल टी20 लीग में उन्हें कप्तान बनाना हैदराबाद के लिए कितना सही साबित होगा.कमिंस के आने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी.टीम ने सोशल मीडिया पर कप्तान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसको कैप्शन देते हुए लिखा गया, “देखिए कौन यहां है.हैदराबाद में स्वागत है, पैट कमिंस।

Read More:Delhi फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी Bihar का ये शहर भी हुआ शामिल

ये विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे भारत

आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस समय अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है,जिसमें टीम के कई अहम खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा हैं.इसमें प्रमुख तौर पर हेनरिक क्लासें, ट्रेविस हेड और माक्ररम शामिल हैं, जहां टीम ने आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेला है।

Read More:भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त, 2 अधिकारियों पर गिरी गाज..

केकेआर के खिलाफ पहला मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलेगी.वहीं पहले फेज के जारी किए गए शेड्यूल में टीम को 27 मार्च को जहां अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है तो 31 मार्च को टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी.इसके बाद 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड पर होगा।

Share This Article
Exit mobile version