Toll Plaza: अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अक्सर अपने वाहन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है.नए फाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल से अब आपका सफर महंगा होने जा रहा है क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टोल टैक्स की दरों को 1 अप्रैल से बढ़ाया जा रहा है और सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने भी टोल के रेट बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है.इसके कारण लखनऊ से होकर जो भी गाड़िया गुजरेंगी उनके चालकों की जेब हल्की होगी.नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है,जिसमें टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब 3 लाख वाहन चालकों को अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
read more: पत्नी सुनीता ने पढ़ा दिल्ली सीएम का संदेश, कहा..”छापे में न पैसा मिला न सबूत”
इन टोल से गुजरने पर लगेगा अतिरिक्त टैक्स
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा जारी अधिसूचना में इन टोल प्लाजा से गुजरने पर आपका सफर महंगा पड़ेगा.जिसमें कानपुर हाईवे पर स्थित नवाबगंज, अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा और रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलाल पुरवा समेत अन्य शामिल हैं.वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में टोल दरों में भी 5 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है.जिसमें गुड़गांव की सीमा में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला, गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडोज और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर के टोल प्लाजा शामिल हैं।
अब देने होंगे इतने रुपये
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) द्वारा जारी अधिसूचना में बस और ट्रक पर 235 की जगह 240 रुपये व वापसी पर 350 की जगह अब 360 रुपये देने होंगे.वहीं अगर थ्री एक्सल वाहन की बात करें तो इन पर 255 की जगह 260 रुपये और वापसी पर 385 की जगह 395 रुपये देने होंगे.मल्टी एक्सल गाड़ी के लिए 370 की जगह 375 रुपये व वापसी पर 550 की जगह 565 रुपये देने होंगे और 7 एक्सल वाहन के लिए 450 की जगह 460 रुपये व वापसी में 670 की जगह 690 रुपये देने होंगे और वहीं 20 किलोमीटर के दायरे के पास वाहन धारकों को अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे।
अन्य रुट की बढ़ी दरों को जल्द करेंगे जारी
टोल प्लाजा की दरों की बढ़ोत्तरी को लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि,1 अप्रैल से मंडल के सभी टोल पर बढ़ी हुईं दरें लागू होंगी.अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक व्यवसायिक वाहनों पर टोल बढ़ाए जाने की उम्मीद है.टोल में 5 रुपये बढ़ेंगे.चूंकि अभी पूरी लिस्ट नहीं आई है, इसलिए कहां, कितना टोल बढ़ेगा? ये अभी नहीं बताया जा सकता.बरेली मंडल में पूरनपुर, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर व रिठौरा के पास लभेड़ा में टोल प्लाजा हैं।
read more: Raghuram Rajan ने भारत की आर्थिक प्रगति पर उठाए सवाल…बोले,’बढ़ा चढ़ाकर पेश की जा रही ग्रोथ स्टोरी’