Spicejet की फ्लाइट में घंटों फंसा रहा यात्री,कंपनी ने पूरा किराया वापस देने का किया ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Spicejet: सोचिए आपको कहीं घूमने जाना है और उसके लिए आपने फ्लाइट का टिकट बुक कराया है लेकिन आपको फ्लाइट के टॉयलेट में बैठकर जाना पड़े तो गुस्सा आएगा स्वभाविक है…ऐसा ही हुआ है स्पाइसजेट की फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री के साथ जो मुंबई से बेंगलुरू की फ्लाइट में सवार था इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

read more: Patna में सरकारी अफसर की हुई पिटाई!एक्शन में आई पुलिस,आरोपी क्या लालू यादव का रिश्तेदार?

फ्लाइट के टॉयलेट में घंटों फंसा रहा यात्री

दरअसल,स्पाइस जेट की ये फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरू जा रही थी जिसके टॉयलेट का लॉक उस समय खराब हो गया था जब एक यात्री टॉयलेट यूज करने गया था तो उसको दो घंटे तक टॉयलेट में ही फंसे रहना पड़ा.फ्लाइट जब बेंगलुरू पहुंची तो लैंडिंग के बाद एक इंजीनियर को बुलाया गया जिसने मशक्कत कर गेट खोला और यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला।हालांकि स्पाइस जेट ने यात्री को हुई इस असुविधा के लिए खेद जताया है.स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि,यात्री को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा साथ ही ये भी कहा कि,यात्री को पूरे सफर के दौरान जरूरी मदद मुहैया कराई गई है।

फ्लाइट संख्या SG-268 में घटी घटना

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि,विमान के टॉयलेट में फंसने की ये घटना फ्लाइट संख्या SG-268 में सामने आई. स्पाइसजेट के इस विमान ने मंगलवार को सुबह 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.टॉयलेट में फंसने वाले यात्री की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. वहीं,स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि,टॉयलेट में फंसने वाले शख्स को फुल रिफंड दिया गया है. केबिन क्रू ने भी टॉयलेट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी मगर दरवाजा खुला ही नहीं।

मिली जानकारी के मुताबिक,विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही यात्री सीटबेल्ट खोलकर टॉयलेट में गया. मगर टॉयलेट के दरवाजे में हुई गड़बड़ी की वजह से वो भीतर ही फंस गया. यात्री ने टॉयलेट के भीतर से क्रू मेंबर्स को फंसे होने का अलर्ट भी भेजा. इसके बाद आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. मगर उनसे भी दरवाजा नहीं खुला.इसके बाद यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट के भीतर ही फंसा रहा।

read more: Rajouri में LoC पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान शहीद

इंजीनियर की मदद से खोला गया दरवाजा

जब क्रू मेंबर्स को लग गया कि अब टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलने वाला है,तो एक एयर हॉस्टेस ने कागज पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा, ‘सर हमने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की है. मगर हम इसे खोल नहीं पाए हैं. आप घबराइए मत, हम कुछ देर में लैंड करेंगे. इसलिए आप कमोड का ढक्कन गिराइए और उस पर बैठे रहिए और खुद को सुरक्षित रखिए. जैसे ही हम लैंड करेंगे, वैसे ही इंजीनियर हमारी मदद करेंगे.’ इस कागज को फिर दरवाजे के नीचे से यात्री तक पहुंचा दिया गया।

स्पाइसजेट की फ्लाइट मंगलवार को सुबह 3.42 बजे बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड हुई. जैसे ही विमान लैंड हुआ, वैसे ही इंजनीयिर्स वहां पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़कर यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला. यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए लेकर जाया गया,अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित यात्री घुटन की वजह से सदमे में था।

read more: क्यों चौथी बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए CM केजरीवाल..

Share This Article
Exit mobile version