ट्रेन हादसे में घायल यात्री की मौत,केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Train Incident: देश में आए दिन ट्रेस हादसे की खबर सामने आ रही है..लेकिन इस बार एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पिछले हफ्ते एक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. केरल के मारनचेरी के रहने वाले 62 वर्षीय अली खान ट्रेन में यात्रा के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, जबकि रेलवे ने हादसे को लेकर स्पष्टिकरण भी जारी किया है.

Read More: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने Sam Pitroda को फिर से ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख किया नियुक्त

क्या थी पूरी घटना ?

बताते चले कि अली खान एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे. इस दौरान ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति के वजन के कारण बर्थ गिर गई, जिसकी वजह से अली खान गंभीर रुप से घायल हो गए. ये घटना पिछले मंगलवार रात को दिल्ली की यात्रा के दौरान हुई. जैसे ही ट्रेन तेलंगाना के वारंगल पहुंची, ऊपरी बर्थ खान पर गिर गई, जो निचली बर्थ पर लेटे हुए थे. इस हादसे में उनकी गर्दन की तीन हड्डियां टूट गईं, जिससे गंभीर चोटें आई. खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Read More: Weather: आने वाले दिनों में गर्मी से मिलेगी राहत,कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

केरल कांग्रेस का आरोप

आपको बता दे कि अली खान की मृत्यु के बाद केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, “अश्विनी वैष्णव और नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रेलवे की स्थिति ऐसी हो गई है कि पर्याप्त ट्रेनें और सीटें नहीं हैं. अगर आपको सीट मिल भी जाती है तो ट्रेन दुर्घटना, बर्थ क्रैश या खराब स्वच्छता के कारण आपकी मौत हो सकती है.”

Read More: एल.के. आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली के AIIMS में भर्ती

रेलवे ने जारी किया स्पष्टिकरण

केरल कांग्रेस के पोस्ट के बाद रेलवे ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए एक्स पर कहा, “हादसा खराब सीट के कारण नहीं हुआ. जांच में पाया गया कि ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति ने चेन ठीक से नहीं लगाई थी, जिसके कारण बर्थ गिर गई. पीड़ित खान एस 6 की 57 नंबर सीट पर थे, जो निचली बर्थ है. इसमें सीट की दिक्कत नहीं है.” बता दे कि इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं.

Read More: Paper Leak मामले में नया खुलासा..केस में जुड़ा विधायक बेदी राम का नाम!किसने खोला राज?

मशहूर गायक सोनू निगम पहुचें श्री केदारनाथ धाम, प्रशंसकों ने सिंगर का किया स्वागत ||
Share This Article
Exit mobile version