पसमांदा मुस्लिम समाज ने ज्ञानवापी में पूजा अर्चना का किया समर्थन..

Mona Jha
By Mona Jha

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की रियासत में मुसलमान को लेकर राजनीतिक दलों के बीच शह और मात का खेल शुरू हो रहा है यूपी में करीब 20% मुस्लिम है सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस की नजर मुस्लिम वोटो पर है असदुद्दीन ओवैसी भी आस लगाए बैठे हैं तो बीजेपी भी दावा कर रही है कि मुसलमान को बिना किसी भेदभाव के केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया है और लाभ पहुंचाया गया।

Read more: डायबिटीज मरीजों के लिए अस्पताल में पुख्ता इलाज की व्यवस्था-ब्रजेश पाठक

“पार्टियों ने मुसलमान को ठगने का काम किया”

मुस्लिम पसमांदा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि अब तक सभी पार्टियों ने मुसलमान को ठगने का काम किया है और हिस्सेदारी देने में कोताही बरती है लेकिन बीजेपी सरकार से मुसलमान को काफी उम्मीद है क्योंकि बीजेपी सरकार ने पसमांदा मुसलमान का ध्यान रखते हुए कुछ लोगों को अपने संगठन में शामिल भी किया है लेकिन पूरी हिस्सेदारी नहीं दी।

Read more: सपा की ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’ यात्रा ने Ghaziabad में की एंट्री..

“UCC की बात बेईमानी है”

पसमांदा समाज ने खुले शब्दों में कहा कि अगर भाजपा हमको सही हिस्सेदारी देती है तो पसमांदा मुस्लिम महज भारतीय जनता पार्टी के साथ है वहीं ucc पर पसमांदा मुस्लिम महज ने कहां की आर्टिकल 341 के रहते मुसलमान के साथ जो भेदभाव हो रहा है भेदभाव हो रहा है उसके रहते हुए ucc की बात बेईमानी है। लोकसभा चुनाव में पसमांदा समाज अपनी जगह चाहता है।

Share This Article
Exit mobile version