Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए गठबंधन में रहने के बावजूद पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिलने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.बताया जा रहा है कि,पशुपति पारस एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज थे.पशुपति पारस ने इस्तीफा देते हुए ऐलान किया कि,उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।
read more: तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान,DMK ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची
किरेन रिजिजू को मिली खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार

पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.पूर्व केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी अब किरेन रिजिजू संभालेंगे.राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि,पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि,कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा मंत्रालय के अलावा फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाए।
हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
आपको बता दें कि,रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी 2020 में उनके निधन के बाद दो हिस्सों में बंट गई थी.उनके भाई पशुपति पारस राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी का नेतृत्व करते हैं जबकि चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नेतृत्व करते हैं.चिराग पासवान की पार्टी अब एनडीए का हिस्सा है जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भाजपा द्वारा सीट बंटवारे में पशुपति पारस को कोई सीट नहीं मिलने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
चाचा पशुपति पारस भी हाजीपुर से ठोकेंगे ताल!

चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है साथ ही उन्होंने इस सीट पर चाचा से मिलने वाली किसी भी तरह की चुनौती से निपटने की भी बात कही है.जाहिर है,पशुपति पारस शुरु से हाजीपुर सीट को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.इसी मांग के कारण उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.मौजूदा लोकसभा में चाचा पशुपति पारस इस सीट से सांसद हैं उनका कहना है कि,वो हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे इसके अलावा उनकी पार्टी के अन्य सांसद भी उसी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे जहां उनको 2019 लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी।
read more: भारी विरोध के बाद Zomato ने अपना प्योर वेज फ्लीट का फैसला लिया वापस