Paris Olympic 2024: मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन ने दिलाया देश को पहला पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
मनु भाकर

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) 2024 में भारत की मनु भाकर (Manu Bhaker) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस में तिरंगा लहरा दिया है। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। इस ओलंपिक में भारत का यह पहला पदक है। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मेडल के लिए 8 महिला शूटर मैदान में थीं। मनु भाकर ने तीसरा स्थान हासिल कर पदक अपने नाम किया। उन्होंने कुल 221.7 का स्कोर किया, जिसमें पहले स्टेज में 50.4 और दूसरे स्टेज में 101.7 का स्कोर किया। पहले दो स्थानों पर कोरियाई प्लेयर्स का कब्जा रहा। साउथ कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि किम येजी ने 241.3 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता।

Read more: UP News: सपा ने किया यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, माता प्रसाद पांडेय को सौंपी जिम्मेदारी

फाइनल में मनु का बेहतरीन प्रदर्शन

फाइनल के लिए मनु भाकर ने 580 अंकों के साथ क्वालीफाई किया था। वह तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए। फाइनल में उनका सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन ने देश को गर्व का मौका दिया।

Read more: UP News: आनंदीबेन पटेल के पांच साल पूरे, यूपी में राज्यपाल का कार्यकाल समाप्त, अब आगे क्या?

भारतीय शूटिंग में ऐतिहासिक सफलता

मनु भाकर ने शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रचा है। इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीते हैं। राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2004 में डबल ट्रैप में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड, गगन नारंग ने 2012 में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज, और विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर जीता था।

Read more: Delhi Coaching Centre: IAS बनने का सपना लेकर गयी थी दिल्ली… पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया, हादसे में चली गयी जान

मनु भाकर की वापसी

मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भाग लिया था, लेकिन वहां तकनीकी खराबी के कारण वे क्वालिफिकेशन दौर से बाहर हो गई थीं। इस घटना के बाद वे हताश हो गई थीं और शूटिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन परिवार और फैंस के समर्थन के चलते उन्होंने दोबारा वापसी की और अपनी स्किल में सुधार कर पेरिस ओलंपिक में जीत की तैयारी की।

Read more: Lucknow: LDA की बड़ी कार्रवाई! अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर; इन्दिरा नगर, बाजार खाला समेत कई मकान किए सील

भारतीय टीम का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक के पहले दिन भारत का प्रदर्शन भी शानदार रहा। मनु भाकर के अलावा बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने बैडमिंटन मेन्स डबल्स में जीत हासिल की। भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ओलंपिक में शानदार शुरुआत की। हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस में अपना पहला मैच जीता और बॉक्सिंग में प्रीति पवार ने 54 किग्रा भारवर्ग के अंतिम-16 में जगह बनाई।

देशवासी अब शूटर मनु भाकर और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा पर नजरें गड़ाए हुए हैं। आज भारतीय खिलाड़ी स्विमिंग, बॉक्सिंग और अन्य स्पर्धाओं में भी अपना कमाल दिखाने के लिए उतरेंगे। मनु भाकर की जीत ने पूरे देश को गर्वित कर दिया है और उनकी इस सफलता ने भारत के खिलाड़ियों को और भी प्रेरित किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत की इस पहली सफलता से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब सभी की नजरें आने वाले मुकाबलों पर हैं और भारतीय खिलाड़ियों से और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Read more: Delhi Coaching Centre: यूपी के अंबेडकरनगर जिले की थी श्रेया, IAS की तैयारी करने गयी थी दिल्ली

Share This Article
Exit mobile version