ऑनलाइन मंगाए पार्सल में हुआ विस्फोट गंभीर रुप से झुलसे पिता-बेटी की हुई दर्दनाक मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Parcel explodes: गुजरात के साबरकांठा में एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल में विस्फोट होने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.बताया जा रहा है कि,ऑनलाइन मंगाए गए इस पार्सल को खोलते वक्त इसमें विस्फोट हो गया जिसके बाद ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।

Read More: ‘देश में न फिर से 370 ला पाओगे, न CAA हटा पाओगे’PM मोदी ने विपक्ष को दी खुली चुनौती

ऑनलाइन पार्सल में विस्फोट से पिता-बेटी की मौत

gujrat parcel explodes

ऑनलाइन पार्सल में विस्फोट इतना जोरदार था कि,इसको खोलते वक्त तेज धमाके की आवाज आई जिससे कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और एक पिता-बेटी की मौत हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक,गुजरात में साबरकांठा के वडाली तालुका के वेदा छावनी गांव में जीतेंद्रभाई हीराभाई वंजारा के नाम से एक पार्सल आया जिसमें उन्होंने होम थिएटर साउंड सिस्टम का ऑर्डर दिया था जो खुलते ही फट गया।विस्फोट में 30 वर्षीय जीतूभाई वंजारा और उनकी 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।

पुलिस ने शुरु की जांच की कार्रवाई

gujrat police

विस्फोट में दो अन्य लड़कियां शिल्पाबेन विपुलभाई वंजारा और छायाबेन जीतूभाई वंजारा भी गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है.वहीं घटना की जानकारी होने पर वडाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु की.पुलिस इस बारे में पता करने की कोशिश में जुटी है कि,पार्सल कहां से आया,इसे किसने यहां तक पहुंचाया और पार्सल को खोलते वक्त विस्फोट होने का क्या कारण रहा?पार्सल में हुए विस्फोट से जीतेंद्रभाई हीराभाई वंजारा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।

Read More: सेक्स स्कैंडल केस में बढ़ी प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें CM ने PM को लिखा पत्र,लुकआउट नोटिस किया जारी

Share This Article
Exit mobile version