Parag Tyagi Shared Emotional Note: 27 जून 2025 को ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। इस घटना से उनके परिवार, प्रशंसकों और खासतौर पर उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी को गहरा आघात पहुंचा है। पत्नी के निधन के बाद से ही पराग सोशल मीडिया से दूर और गम में डूबे हुए थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए अपने दिल की बात शेयर की है।
Read more: Ranveer Singh: फैशन से लेकर फैमिली तक, जानिए रणवीर सिंह की जिंदगी के रोचक किस्से
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए छलका दर्द
पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर शेफाली जरीवाला के साथ बिताए कुछ खास पलों की तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपनी भावना जाहिर की। उन्होंने एक भावुक कैप्शन में लिखा,”परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा… मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।” उनकी इस पोस्ट ने न सिर्फ फैंस को रुला दिया बल्कि इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी कमेंट्स के जरिए उन्हें हिम्मत दी और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शेफाली को समर्पित था यह वीडियो
वीडियो में पराग और शेफाली की कुछ निजी तस्वीरें दिखाई गईं, जिसमें दोनों को एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाते, मुस्कुराते और रोमांटिक पलों को साझा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्होंने “I Love You Always Forever” बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया, जिसने उस भाव को और भी भावुक बना दिया।
‘कांटा लगा’ से मिली थी पहचान
शेफाली जरीवाला को सबसे ज्यादा पहचान 2002 में रिलीज़ हुए रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मिली थी। इस गाने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस, नच बलिए जैसे कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया, जिनमें पराग त्यागी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
2010 में हुई मुलाकात…
पराग और शेफाली की मुलाकात 2010 में हुई थी और चार साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों की केमिस्ट्री को कई मंचों पर सराहा गया, लेकिन अब शेफाली के अचानक चले जाने से पराग की जिंदगी में एक खालीपन आ गया है जिसे भरना मुश्किल नजर आ रहा है।
Read more: Sitaare Zameen Par BO Day 16: ‘सितारे ज़मीन पर’ बनी ब्लॉकबस्टर, जानिए फिल्म के अब तक का टोटल कलेक्शन
फैंस दे रहे साथ, जता रहे हमदर्दी
पराग की इस इमोशनल पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें हिम्मत और साहस देने का प्रयास कर रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि “आपकी यादें अमर रहेंगी” और “शेफाली हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगी।”