Delhi LJN Stadium Accident: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्टेडियम में एंट्री गेट पर एक पंडाल गिर गया, जिस वजह से लगभग 12 लोग घायल हुए हैं, तो वहीं कई लोगों के दबने की आशंका जाताई जा रही है। ये घटना दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का है। दरअसल स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में एक शादी का पंडाल लगाया जा रहा था, इस दौरान उसका एक हिस्सा गिर गया, इस घटना में 12 लोग घायल हो गए, तो वहीं जबकि 20 से ज्यादा लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, घटना के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है,राहत और बचाव कार्य जारी है।
Read more : अब अपराधियों की खैर नही,CM Dhami ने अपनाया योगी मॉडल
25-30 मजदूर दबे हैं..
इस घटना के बाद DCP(साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि- ” उनको JLN स्टेडियम में एक टेंट गिरने और उसके नीचे कुछ मजदूरों के दबे होने की खबर मिली, मौके पर पुलिस की टीम हुंचने पर पता चला कि 25-30 मजदूर दबे हैं, यहां शादी के लिए टेंट लग रहा था, स्थानिय लोगों की मदद से दबे हुए लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, अब तक 25-30 लोगों को बचाया जा चुका है, NDRFकी टीम ने यहां बचाव अभियान शुरु कर दिया है।”
Read more : मिशन 370 BJP का महामंथन,दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु
राहत और बचाव कार्य जारी
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फायर डिपार्टेमेंट के कर्मचारियों ने दो लोगों को पंडाल में दबे लोगों को निकाला। इसके बाद पूरे जगह का मुआयना किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई पंडाल के नीचे ना दबा हो। मौके पर जेसीबी को भी बुलाया गया। राहत की बात रही कि जिस समय हादसा हुआ वहां पर अधिक लोग मौजूद नहीं थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। जेसीबी की मदद से अब गिरे हुए स्ट्रक्चर को हटाने का काम जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कैट्स की 10 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।