Panchayat 4 Trailer: फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि ‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक साथ न सिर्फ ट्रेलर लॉन्च किया है, बल्कि रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि ‘पंचायत 4’ 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
कहानी में चुनावी माहौल का जबरदस्त तड़का

‘पंचायत’ सीरीज को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर (TVF) ने। इस बार भी इसे निर्देशित किया है दीपक कुमार मिश्रा ने, और स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने। पंचायत 4 में फुलेरा गांव एक बार फिर हंसी, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर देसी कहानी लेकर लौट आया है। ट्रेलर से साफ हो जाता है कि इस बार गांव चुनावी माहौल में डूबा हुआ है।
मंजू देवी बनाम क्रांति देवी, फुलेरा में चुनावी संग्राम शुरू
नए सीजन की कहानी चुनावी जंग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। सरपंच मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, और पूरा गांव एक राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया है। प्रचार, वादे और रैलियों का शोर ट्रेलर में साफ झलकता है। हर कोई अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहा है।
सचिव जी की प्रेम कहानी में दिखेगा नया मोड़
इस सीजन में सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी की लव स्टोरी भी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है। रोमांस के साथ-साथ गांव की राजनीति, आपसी टकराव और हल्की-फुल्की नोकझोंक दर्शकों को फिर से अपने साथ जोड़े रखेगी। पंचायत की यही देसी खुशबू इसे खास बनाती है।
बनराकस और सरपंच जी भी अपनी पत्नियों के साथ चुनावी मैदान में
जहां एक तरफ मंजू देवी और क्रांति देवी चुनावी मैदान में हैं, वहीं उनके पतियों का साथ भी पूरा-पूरा देखने को मिलेगा। सरपंच जी और बनराकस इस बार पर्दे पर अपनी पत्नियों के लिए खुलकर समर्थन करते नजर आएंगे, जिससे सियासी ड्रामा और भी मजेदार हो जाएगा।
दमदार स्टारकास्ट एक बार फिर लौट रही है अपनी पुरानी चमक के साथ

इस सीजन में भी दर्शकों को वही शानदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय से कहानी को और जानदार बनाएंगे।
‘पंचायत सीजन 4’ देसी राजनीति, कॉमेडी और इमोशन का मेल है, जो दर्शकों को एक बार फिर से फुलेरा की गलियों में ले जाएगा। 24 जून को रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज का ट्रेलर ही दर्शकों के दिलों में उत्सुकता जगा चुका है। अब देखना ये है कि क्या ‘पंचायत 4’ अपने पिछले सीजन से भी ज्यादा धमाल मचाएगी।