Pallavi Patel: अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने एक बार फिर अपने पिता, डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. रविवार को, अपना दल के संस्थापक की मौत की सीबीआई जांच और पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा को लेकर विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के नेतृत्व में लालबाग केंद्रीय कार्यालय से हजरतगंज चौराहे तक मार्च निकाला गया.
Read More: Manipur में राहुल गांधी ने किया राहत शिविर का दौरा,पीड़ितों से की मुलाकात सरकार पर साधा निशाना
पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा
आपको बता दे कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में डॉ. पटेल की मौत की सीबीआई जांच के समर्थन में पोस्टर लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया.
सीबीआई जांच की मांग
पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल 17 अक्टूबर 2009 को हम सबके बीच से विदा हुए थे और तब से लगातार हम सरकार के सामने सीबीआई जांच की मांग रख रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम की जयंती मनाती है और उनके नाम की राजनीति करती है तो उनकी हत्या की सीबीआई जांच कराने से क्यों पीछे हट रही है.
कृष्णा पटेल की सुरक्षा का मुद्दा
इसके साथ ही, पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अपनी पार्टी (Apna Dal Kamerawadi) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि हमारी लगातार मांग के बावजूद राजमाता कृष्णा पटेल को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. पल्लवी पटेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे सुरक्षा देने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कृष्णा पटेल की सुरक्षा खतरे में है.
धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा
मार्च के दौरान, पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना दिया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डॉ. पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग को जोरदार तरीके से उठाया और विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखी.
Read More: बेरोजगारी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, खबर सुनकर छत से कूदकर पत्नी ने भी दी जान..
पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
इस दौरान, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच के समर्थन में विरोध भी दर्ज कराया. उन्होंने सरकार से तुरंत इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
कृष्णा पटेल की सुरक्षा की भी मांग की
पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) और उनके समर्थक अपने नेता डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग हैं और उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाया है. साथ ही, उन्होंने कृष्णा पटेल की सुरक्षा की भी मांग की है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है.
Read More: PM Awas Yojana की पहली किश्त मिलते ही 11 पत्नियां प्रेमी के साथ फरार…