वाराणसी के रण में पल्लवी पटेल ने अपने करीबी को मैदान में उतारा,PM के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में इस 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है,जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय दिखाई दे रही है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे है. यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर पीडीएम मोर्चा बनाया है. अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है. पल्लवी पटेल ने इस सीट से गगन प्रकाश यादव को टिकट दिया है.

Read More: लगातार कम हो रहा Gold का रेट,जानें कितने रुपये और हुआ सस्ता ?

गगन प्रकाश पल्लवी पटेल के करीबियों में आते है

बताते चले कि गगन प्रकाश यादव की अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के करीबियों में गिनती होती है. जो अब पीडीएम मोर्चा की ओर से वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में है. गगन प्रकाश अपना दल (क) में प्रदेश महासचिव के पद पर हैं और वाराणसी के लोहता क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं दूसरी तरफ़ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस पार्टी के पास है. इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है.

Read More: ‘कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं’ शिवपाल यादव ने CM Yogi पर साधा निशाना

ओवैसी ने भाजपा पर साधा था निशाना

आपको बता दे कि, दो दिन पहले ही इस सीट पर पीडीएम ने एक जनसभा की थी, जिसमें पल्लवी पटेल के सहयोगी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए हैं. इस सभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे. इस दौरान ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और सपा-कांग्रेस गठबंधन दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी की सभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए मंगलसूत्र और मुख़्तार अंसारी की मौत मामले को लेकर सराकर पर निशाना साधा था, इस दौरान उन्होंने मुख़्तार अंसारी को शहीद बताया और उसे जहर देकर मारने का का आरोप लगाया.

पल्लवी पटेल ने AIMIM  के साथ बनाया PDM

यूपी में सपा से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम मोर्चा बनाया है. पल्लवी पल्ले के पीडीएम मोर्चा को सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने पूर्वांचल की कई सीटों पर पीडीएम गठबंधन से प्रत्याशी भी उतारे हैं. सपा से अलग होने के बाद से ही वो लगातार अखिलेश यादव पर तीखे हमले कर रही है.

Read More: ‘मतदान में जनाक्राश के चलते BJP को हर तरफ अपनी हार दिखाई दी’राजेन्द्र चौधरी ने कसा तंज

Share This Article
Exit mobile version