Pakistan: पाकिस्तान दुनिया के सामने हर स्तर पर झूठ बोलता है इसका पर्दाफाश भारत ने कई मौकों पर किया है जहां भारत ने आतंकपरस्त पाकिस्तान के सच से पर्दा हटाया है।दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले देशों की लिस्ट बने तो उस लिस्ट में पाकिस्तान हमेशा टॉप पर रहेगा।भारत और पाकिस्तान के मध्य हुई जंग में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन मंसूबों पर पानी फेर दिया जिस आतंकवाद के दम पर पड़ोसी मुल्क हिंदुस्तान में भय और खौफ का माहौल बनाना चाहता था।पाकिस्तान को अपने नागरिकों की बेइज्जती का भी कोई फर्क नहीं पड़ता आतंक को पनाह देने वाला ये देश संयुक्त राष्ट्र में कई मौकों पर झूठ बोलता आया है।
Read More: DGMO Talks: भारत-पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली को लेकर सहमति DGMO स्तर पर वार्ता के बाद बनी बात
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संसद में बोला झूठ
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को अपने मुल्क की एयरफोर्स की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े।इस दौरान इशाक डार ने यूके के द डेली टेलीग्राफ के एक पेज का हवाला दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एयरफोर्स की तारीफ में लेख का जिक्र किया।हालांकि,उनके भाषण के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने फैक्ट चेक किया तो पाया कि,जिस रिपोर्ट को इशाक डार ने दुनिया के सामने दिखाया वह पूरी तरह से फर्जी है।
फैक्ट चेक में पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पकड़ा झूठ
इशाक डार ने कहा था,टेलीग्राफ ने अपने लेख में लिखा है कि,पाकिस्तान एयरफोर्स आसमान का बिना किसी विवाद के राजा है।न्यूज पेपर द डॉन के अनुसार फैक्ट चेक टीम ने जब इस वायरल फोटो की जांच की तो पाया कि,जानकारी गलत थी जिसने अपने उपकरणों के माध्यम से विश्लेषण किया और जांच की तो पता चला द डेली टेलीग्राफ ने ऐसी कोई खबर पब्लिश नहीं की।इसके बाद पाकिस्तान की दुनिया के सामने खूब थू-थू हो रही माना जाता है कि,देश की संसद का अपमान बहुत बड़ा अपमान होता है लेकिन पाकिस्तान में खुद उनके उपप्रधानमंत्री अपनी संसद में जनता के सामने झूठ बोलते हैं जिस पर उनको कोई शर्म भी नहीं।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने दावे को बताया फेक

पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने विदेश मंत्री इशाक डार के दावे को फेक बताया डॉन के अनुसार विदेश मंत्री ने संसद में जो कहा वैसा कुछ टेलीग्राफ में नहीं छपा था जिसको एआई द्वारा एडिट किया गया था।सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फेक तस्वीर को शेयर किया जिसे एआई का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था।पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में झूठ बोलकर यह दिखलाने की कोशिश की,विदेशी मीडिया पाकिस्तान की एयरफोर्स का लोहा मानती है लेकिन उनका झूठ पकड़े जाने के बाद अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Read More: IPL 2025 Revised Schedule: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बाद नया शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा पहला मैच…