पाकिस्तानी लड़की को मिला हिंदुस्तानी दिल,ट्रस्ट ने मुफ्त में कराया हार्ट ट्रांसप्लांट..

Mona Jha
By Mona Jha

Heart Transplant In Chennai Successful : देश के बंटवारे के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट कम होने का नाम नहीं लेता है। इन दोनों देश के बीच का आपसी कड़वाहट जगजाहिर है, लेकिन एक दिल ने दोनों की दूरी को कुछ पलों के लिए खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि भारत के डॉक्टरों ने पाकिस्तान की लड़की के सीने में जब हिंदुस्तानी लड़के का दिलधड़काया तो पाकिस्तानी भी इसके मुरीद हो गए।दरअसल कराची की रहने वाली 19 साल की आयशा रशन को दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था।

बीते दिनों उसे सिवियर हार्ट डिस्फंक्शन की वजह से एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसका हार्ट ट्रांसप्लांट किया। इस तरह एक भारतीय नागरिक के दिल से आयशा को नई जिदंगी मिली। खास बात ये है कि ट्रस्ट की मदद से ये हार्ट ट्रांसप्लांट पूरी तरह से फ्री में किया गया। यानी इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, आयशा की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।वह जल्द कराची लौट जाएगी।

Read more : 93 बच्चों को बस में भरकर ले जा रहे मौलवी को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ जारी

“ट्रस्ट ने मुफ्त में कराया हार्ट ट्रांसप्लांट”

आपको बता दें कि आयशा आगे जाकर फैशन डिजाइन की पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि – “ट्रांसप्लांट के बाद मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं।” वहीं,आयशा के मां ने डॉक्टरों, अस्पताल और मेडिकल ट्रस्ट का शुक्रिया अदा किया है।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट और डॉक्टरों के सहयोग के बिना सर्जरी शायद मुमकिन नहीं हो पाती। वो ऑपरेशन का खर्च नहीं उठा सकते थे।

Read more : आकाश आनंद की सभा में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां,खुलेआम बांटा गया रुपया

दिल्ली से दिल चेन्नई पहुंचाया गया हार्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग्स ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉ. केआर बालाकृष्णन ने बताया कि ” आयशा लकी थी कि कम समय में हार्ट का इंतजाम हो गया, उसके लिए दिल्ली से दिल चेन्नई पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि रशन का हार्ट ट्रांसप्लांट तेजी से हुआ, क्योंकि इसे लेकर कोई दावा नहीं था। नियम के मुताबिक किसी विदेशी को भारत में अंग नहीं मिल सकता था। डॉ. केआर बालाकृष्णन कहते हैं, “वह मेरी बेटी की तरह है… हमारे लिए हर जिंदगी मायने रखती है।

” वहीं डॉक्टरों ने सरकार से एक बेहतर नीति की अपील भी की, क्योंकि उनका कहना है कि ट्रांसप्लांट सर्जरी पर होने वाले भारी खर्चे के कारण दान में आए कई अंगों का इस्तेमाल ही नहीं हो पाता। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस हफ्ते सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ट्रांसप्लांट के संभावित नियमों के उल्लंघनों की जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Read more : Manipur में कुकी उग्रवादियों ने किया CRPF बटालियन पर हमला,2 जवान शहीद..

हार्ट ट्रांसप्लांट में आता है 35 लाख से ज्यादा का खर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया में कम से कम 35 लाख से ज्यादा का खर्चा आता है। आयशा रशन के मामले में सर्जरी का पूरा बिल डॉक्टरों और ट्रस्ट की ओर से चुकाया गया था।

Share This Article
Exit mobile version