Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां आतंकवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने का दावा किया है। संगठन ने कहा कि उसने ट्रेन में सवार 450 यात्रियों को बंधक बना लिया है। इस हाईजैकिंग के बाद बीएलए ने चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई, तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे।
Read More:Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को दी कड़ी चुनौती? साउथ बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका
बलूच राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए निर्णायक संघर्ष की शुरुआत

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस में कुल 450 यात्री सवार थे, जिनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के सक्रिय-ड्यूटी कर्मी भी शामिल थे। ये सभी सैनिक छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बीएलए ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई की, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे।
बीएलए ने महिलाओं और बच्चों को किया रिहा
इस ऑपरेशन के दौरान बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन का नेतृत्व कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल हैं। इस ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बलूच समूहों का पाकिस्तान और चीन के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का ऐलान

कुछ दिनों पहले बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक बड़े हमले की योजना का ऐलान किया था। बलूच प्रतिरोध समूह ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ मिलकर युद्ध अभ्यास पूरा किया और बलूच राजी अजाओई संगर (BRAS) की एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की, जिसमें एक निर्णायक युद्ध रणनीति का ऐलान किया गया था। इस बयान में कहा गया था कि बलूच राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अब निर्णायक संघर्ष की शुरुआत की जाएगी।
BRAS का गठन, पाकिस्तान और चीन के लिए नया संकट
बलूच राजी अजाओई संगर (BRAS) के साथ आने से पाकिस्तान में चीन द्वारा संचालित CPEC प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। BRAS की संयुक्त बैठक में बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स और सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बैठक में यह सहमति बनी थी कि BRAS जल्द ही बलूच राष्ट्रीय सेना के रूप में उभरने का निर्णय लेगी।
पाकिस्तान और चीन के प्रोजेक्ट्स पर बढ़ा खतरा
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के अंदर चल रहे इन संघर्षों के कारण न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन के कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स को भी खतरा पैदा हो गया है। बीएलए और अन्य बलूच समूहों का यह आंदोलन अब एक निर्णायक मोड़ पर है, जिससे पाकिस्तान के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं। इन घटनाओं से न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा बल्कि वैश्विक सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है।