Pakistan News: पकिस्तान में भयंकर नरसंहार! पहचान पूछकर पहले यात्रियों को बसों से उतारा, फिर 23 लोगों की कर दी निर्मम हत्या

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
23 people were brutally murdered

Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक बड़ी और खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। इस हमले में हथियारों से लैस आतंकियों ने कम से कम 23 निर्दोष लोगों की जानें ले ली है। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने यात्रियों को उनके वाहनों से जबरन उतारकर उनकी पहचान पूछी और फिर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी।

Read more: Rajasthan High Court के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुए PM Modi, ‘सेकुलर सिविल कोड’ पर जमकर की तारीफ

पहचान पूछकर की गोलियों की बौछार

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सोमवार तड़के की है। आतंकियों ने पहले बसों और ट्रकों को रोककर यात्रियों को जबरन नीचे उतारा। इसके बाद उन्होंने यात्रियों के पहचान पत्र (आईडी कार्ड) देखकर उनकी जाति की पहचान की और फिर बिना किसी दया के उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आतंकियों ने मौके पर 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोग पंजाब प्रांत के निवासी थे।

Read more: Chhatarpur violence: छतरपुर कोतवाली पर हमले के मामले में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

हाईवे पर यात्रियों को बनाया निशाना

बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में हुई इस घटना में आतंकियों ने हाईवे को जाम कर दिया और पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों को ही निशाना बनाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने बताया कि हथियारों से लैस आतंकियों ने हाईवे पर चलने वाली बस, ट्रक, और वैन को रोका, यात्रियों को जबरन उतारा और उनके आईडी कार्ड चेक कर उन्हें गोली मार दी। इस हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ होने का शक है। बलूचिस्तान के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी हामिद जेहरी ने AFP को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि BLA के उग्रवादी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और यह हमला उनकी ओर से किया गया प्रतीत होता है।

Read more: Khan sir को 2024 का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार, शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि बलूचिस्तान सरकार, पुलिस और सेना मिलकर इन आतंकवादियों को उनके कृत्य की सजा दिलाएगी।

Read more: Kolkata Doctor Rape Case के बाद यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, योगी सरकार ने उठाए ठोस कदम

मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना

मुख्यमंत्री ने इस अमानवीय कृत्य को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान सरकार इस घटना की जांच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Read more: Chirag Paswan: लोजपा के नए अध्यक्ष चुने गए चिराग पासवान, झारखंड चुनाव पर दिया बड़ा बयान

क्षेत्र में फैली दहशत

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकवाद और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बलूचिस्तान, जो पहले से ही उग्रवादी गतिविधियों के कारण संवेदनशील माना जाता है, में इस घटना ने वहां के लोगों को और भी असुरक्षित कर दिया है। यह घटना पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी है कि आतंकी तत्वों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है। समय की मांग है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां एकजुट होकर ऐसे हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

Read more: Rahul Gandhi के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में कोटे के सवाल पर Kiren Rijiju की प्रतिक्रिया, कहा -“ये बात केवल बाल बुद्धि से ही आ सकती है”

Share This Article
Exit mobile version