Pakistan Latest News in Hindi: भारत द्वारा की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की हालत बेहद खराब हो गई है। महज दो दिनों की जवाबी जंग में पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक शक्ति बुरी तरह चरमरा गई है। अब वही पाकिस्तान, जो खुद को परमाणु शक्ति और क्षेत्रीय दबदबे का दावा करता था, कटोरा लेकर दुनिया के सामने भीख माँगने को मजबूर हो गया है।
पाकिस्तान सरकार ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने हाल ही में एक पोस्ट में कहा है कि वे वर्तमान संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तत्काल मदद की अपील कर रहे हैं। इस पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि युद्ध और शेयर बाजार में गिरावट की वजह से देश की आर्थिक रीढ़ टूटती जा रही है। पाकिस्तान अब अतिरिक्त ऋण की मांग कर रहा है, जबकि पहले से ही वह भारी कर्ज में डूबा हुआ है।
Read more :India Pakistan War:LOC पर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक नाकाम.. सेना का बड़ा बयान – जवाब ताकत से मिलेगा”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तान का ‘कटोरा पोस्ट’
वित्त मंत्रालय द्वारा ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर किया गया यह अपील पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है:”दुश्मन द्वारा किए गए भारी नुकसान के चलते हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से अपील करते हैं कि वे युद्ध को शांत करने और आर्थिक अस्थिरता को काबू में लाने में हमारी मदद करें।”इस अपील के साथ ही पाकिस्तान के वित्तीय हालात पर सवाल उठने लगे हैं और एक बार फिर उसकी अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर भी संदेह खड़ा हो गया है।
Read more :India Pakistan War:LOC पर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक नाकाम.. सेना का बड़ा बयान – जवाब ताकत से मिलेगा”
भारत ने किए थे निर्णायक हमले, पाकिस्तान में भारी तबाही
भारत द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत, पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को सटीक मिसाइल हमलों से नष्ट किया गया। इन हमलों में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं। इसके बाद पाकिस्तान की सेना, अर्थव्यवस्था और आत्मविश्वास—तीनों पर गहरा असर पड़ा है।
Read more :India Pakistan War:LOC पर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक नाकाम.. सेना का बड़ा बयान – जवाब ताकत से मिलेगा”
शेयर बाजार से लेकर सड़कों तक मची अफरातफरी
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में न केवल शेयर बाजार धड़ाम हुआ है, बल्कि वहां की मुद्रा भी तेजी से गिर रही है। देश के प्रमुख शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है और बुनियादी सेवाओं पर भी असर पड़ा है। आम जनता का भरोसा सरकार पर से उठता दिखाई दे रहा है।
Read more :India Pakistan War:LOC पर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक नाकाम.. सेना का बड़ा बयान – जवाब ताकत से मिलेगा”
जंग की कीमत चुका रहा पाकिस्तान
एक तरफ भारत ने अपने रणनीतिक और सैन्य ताकत का परिचय दिया है, वहीं पाकिस्तान को अब यह एहसास हो रहा है कि जंग की कीमत सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था में भी चुकानी पड़ती है। कटोरे के साथ दुनिया के सामने खड़े पाकिस्तान की यह स्थिति अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी साख को और कमजोर कर रही है।